मतदाता जागरूकता के तहत दिव्यांग सेवा समिति पाली ने निकाली ढोल थाली के साथ रेली

PALI SIROHI ONLINE

मतदाता जागरूकता के तहत दिव्यांग सेवा समिति पाली ने निकाली ढोल थाली के साथ रेली।

घेवरचन्द आर्य


पाली, 29 अक्टूबर। पाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जिला निर्वाचन विभाग के स्वीप कार्यक्रम के तहत आज मतदाता जागरूकता अभियान के लिए दिव्यांग सेवा समिति पाली की और से वोट महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे मूक बधिर दिव्यांगजनो द्वारा मतदान से संबधित रेली निकालकर विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया गया।

रैली में शामिल मूक बधिर दिव्यांगो ने “सब काम को छोड़कर, करना है यह काम। एक दिन मतदान का, बाकी दिन आराम।।” “ठोक परख मतदान कर, अन्तरमन समझाय, एक बार की चूक से, पांच साल पछताय।।” “पहचान पत्र साथ ले, जाना देने वोट। आना नहीं है लोभ में, भय दारू या नोट।।” “मूक बधिरों ने ठाना है। सबको बूथ पर लाना है।” ”25 नवम्बर रखना है याद। बाकी काम मतदान के बाद।।” जैसे नारा लिखी तख्तियां हाथ में लेकर ढोल नगाड़ों के साथ वार्ड नम्बर तीन में रेली निकालकर मतदाताओ जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया।

कार्यक्रम मे वर्तमान बीएलओ भगवानदास एवं पूर्व बीएलओ धर्मेंद्र सोलंकी ने दिव्यांगजनो से लोकतंत्र के उत्सव में भागीदारी दर्ज करवाना सुनिश्चित कर 25 नवम्बर को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है। इससे पूर्व बीएलओ ने उपस्थित दिव्यांगजनो को सक्षम ऐप और VHA ऐप की जानकारी के साथ 1950, CVIGIL, केवाईसी के बारे में विशेष जानकारी देकर भारी संख्या मे मतदान केन्द्र पर जाकर मिशन 75 प्रतिशत के तहत शत प्रतिशत मतदान करने की संकल्प दिलाया गया। मुक बधिर और दिव्यांगजनो ने हाथ उपर करके अंगुलियों के संकेत से संकल्प ग्रहण कर शत प्रतिशत मतदान करने का वचन दिया।

इस अवसर पर दिव्यांग सेवा समिति पाली मंत्री घेवरचन्द आर्य, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार जैन, कार्यकारिणी सदस्य राजू शर्मा, आईदानराम, भीमसिंह, गणेश माली चोटीला, सुमित्रा आर्या, लक्ष्मी राका, शालिनी जैन, प्रियंका मुन्दडा, श्याम माथुर, प्रेक्षा, पियूष आर्य सहित कई जने मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA