ज्वेलरी दुकान में चोरी की वारदात CCTV में कैद, 5 लाख के जेवर चोरी कर ले गए

PALI SIROHI ONLINE

पाली-पाली शहर में रविवार अलसुबह शटर ऊपर कर तीन चोर ज्वेलरी शॉप में अंदर घुसे और करीब 2 किलो चांदी और चार-पांच तोला सोने के जेवर चोरी कर ले गए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश में जुटी है। चुराए गए माल की कीमत करीब चार-पांच लाख रुपए बताई जा रही है।

घटना पाली शहर के जंगीवाड़ा गांछा बाजार स्थित मां चामुण्डा ज्वेलर में रविवार अलसुबह पौने चार बजे हुए। दुकान का शटर ऊपर कर तीन चोर अंदर घुसे करीब 8 मिनट में चोर दुकान में रखे करीब चार-पांच तोला सोने के जेवर और करीब 2 किलो चांदी के जेवर जिनमें पायलेब, बिछुड़ियां अंगुठियां आदि शामिल थी लेकर फरार हो गए। घटना शॉप में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसमें 3 चोर नजर आए। एक दुकान के बाहर खड़ा रहा वही दो जने अंदर घुसे वहां रखे सोने-चांदी के गहने बैग में भरते नजर आए। तीनों ने मुंह स्कॉप से बांध रखे थे। ताकि पहचान उजागर नहीं हो । घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने से हेड कांस्टेबल भवरूराम मयजाप्ता मौके पर पहुंचे और CCTV फुटेज खंगाले ताकि चोरों का पता लगा उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।

करीब 5 लाख का माल चोरी

मामले में रामदेव रोड रजत नगर में रहने वाले शॉप के ऑनर जितेन्द्र सोनी पुत्र नारायण सोनी ने बताया कि चोर दुकान में रखे करीब 2 किलो चांदी के जेवर और 4-5 तोला सोने के जेवर ले गए। जिनमें रिपेरिंग के लिए आए जेवर भी शामिल थे। दुकान में चांदी के गहनों से भरे और भी बॉक्स पड़े थे लेकिन हड़बड़ी में चोर उन्हें नहीं ले जा सके इसलिए बच गए। चोर अपने साथ लोहे का सरिया लाए थे। जिससे उन्होंने शटर ऊपर किया और दुकान में रखी अलमारी का लॉक तोड़ा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA