
PALI SIROHI ONLINE
गोविंदगढ़ (जयपुर)-जयपुर सीकर रेलवे ट्रैक पर गुजरने वाली ट्रेन पर शनिवार शाम अज्ञात लोगों द्वारा पत्थर फेंकने से एक यात्री गंभीर घायल हो गया। इस घटना से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों में दहशत फैल गई। घटना को लेकर दैनिक यात्री संग ने रेलवे प्रशासन ने से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
दैनिक रेल यात्री संघ गोविंदगढ़ अध्यक्ष नंदकिशोर कुमार मेघराज कुमावत ने बताया कि मलिकपुर निवासी मुरारी लाल दाधीच पुत्र हनुमान सहाय शाम बांद्रा ट्रेन से सवार होकर जयपुर से गोविंदगढ़ आ रहा था। लोहरवाड़ा के पास अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके, जो यात्री मुरारी लाल की आंख में लगा। इससे वह गंभीर घायल हो गया। जिसे गोविंदगढ़ स्टेशन पर उतारकर कर गोविंदगढ़ सीएससी पहुंचाया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। दैनिक रेल यात्री संघ ने मामले को लेकर गोविंदगढ़ स्टेशन मास्टर को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
गोविंदगढ़ स्टेशन मास्टर इंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। जल्द ही पूरे मामले की जांच की जाएगी।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA