
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-दीपावली, छठ पूजा और देवउठनी एकादशी समेत तमाम त्योहार पर इस बार ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ रहने वाली है। जम्मू, कोलकाता, अहमदाबाद या गुवाहाटी रूट पर जाने वाली ट्रेनों में दीपावली से पहले ही वेटिंग है। साथ ही पावली. बाद भी जगह नहीं हैं। 15 से 22 नवंबर तक इन रूट की कई ट्रेनों में टिकट विंडो ही बंद हो गई है। यानी इन गाड़ियों में अब लोगों को वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं हो रहे।
सबसे ज्यादा भीड़ वैष्णोदेवी के जाने वाले रूट पर है। अजमेर से जम्मूतवी को जाने वाली गाड़ी संख्या 12413 में दीपावली के बाद 15 से 20 नवंबर तक थर्ड एसी में टिकट ही उपलब्ध नहीं है। 15 और 17 नवंबर को इस गाड़ी में थर्ड एसी के अलावा स्लीपर कोच में भी वेटिंग टिकट नहीं मिल रहा। इन दोनों ही श्रेणी के लिए टिकट बुकिंग बंद हो गई है।
इसी तरह गाड़ी संख्या 15633 बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में 15 नवंबर को स्लीपर, थर्ड एसी (नो रूम) की स्थिति है। वहीं, सेकेंड क्लास एसी में भी 30 से ऊपर की वेटिंग चल रही है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक थर्ड एसी और सेकेंड एसी में 25 से ऊपर की वेटिंग बहुत कम ही क्लियर होने की संभावना रहती है।
बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल जाने वाली कई ट्रेनों में बुकिंग बंद गुवाहाटी के अलावा हावड़ा, लखनऊ, सियालदाह जाने वाली गाड़ियों में भी जबरदस्त भीड़ है। गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदाह में 15 नवंबर को स्लीपर क्लास में टिकट ही उपलब्ध नहीं है, जबकि थर्ड एसी क्लास में 100 से ज्यादा की वेटिंग पहुंच गई है। यही स्थिति गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा की है। इसमें भी 15 नवंबर को स्लीपर क्लास में बुकिंग बंद हो गई है, जबकि थर्ड एसी में 65 से ऊपर की वेटिंग चल रही है।
दक्षिण भारत के रूट पर लम्बी वेटिंग
उत्तर भारत और पूर्वांचल के साथ ही दक्षिण की तरफ जाने वाली गाड़ियों में भी जबरदस्त भीड़ है दिल्ली से अहमदाबाद चलने वाली आश्रम एक्सप्रेस में 18 नवंबर को स्लीपर, थर्ड एसी के लिए वेटिंग में भी टिकट उपलब्ध नहीं हो रहे। इसी तरह गाड़ी संख्या 12976 जयपुर- हैदराबाद में भी स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 120 और थर्ड एसी में 71 से ज्यादा चल रही है। जयपुर से मुंबई के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12956 में 15 से 24 नवंबर तक स्लीपर क्लास में 100 से ऊपर की वेटिंग है, जबकि थर्ड ऐसी में वेटिंग लिस्ट इन सभी तारीखों में 70 से ऊपर है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA