भाभी व उसके प्रेमी के अवैध संबंधों में देवर बन गया था रोड़ा, हत्या कर बनास नदी में फेंका था शव

PALI SIROHI ONLINE

भीलवाड़ा-दस दिन पहले हनुमान नगर थाना क्षेत्र से गुजर रही बनास नदी में युवक की पैर व गर्दन बंधी बॉडी मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक की उसकी ही भाभी व भाभी के प्रेमी ने हत्या करने के बाद बनास नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने इस मामले में डिग्गी निवासी नोरती माली व उसके प्रेमी धनराजसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।

हनुमान नगर थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि 18 अक्टूबर को थाना क्षेत्र में बहने वाली बनास नदी के किनारे धुंवाला गांव के पास एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान पहचान डिग्गी निवासी गणेश माली के रूप में हुई थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और उसके पैर व गर्दन को रस्सी से बांध रखा था। ऐसे में परिजनों ने युवक के हत्या की आशंका जताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो मृतक की भाभी नोरती पर शक हुआ। नोरती मृतक से काफी नफरत करती थी। जांच आगे बढ़ने के साथ ही पुलिस ने नोरती के प्रेमी धनसिंह के बारे में पता चला। इसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने गणेश माली की हत्या करना कबूल किया।

पुलिस ने बताया कि धनसिंह नोरती का पड़ोसी है और दोनों के बीच अवैध संबंध की जानकारी मृतक गणेश को पड़ गई थी। इसके बाद से ही गणेश इन दोनों के बीच का रोड़ा बन रहा था। दोनों ने 17 अक्टूबर की रात को गणेश के साथ बुरी तरह मारपीट की और बाद में बनास नदी में फेंक दिया था।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA