
PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली विधानसभा में धर्मगुरुओं और सामाजिक संगठनों ने प्रवासी मतदाताओं से की वोट की अपील
आगमी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बाली विधासभा में धर्म गुरुओं एवम् प्रबुद्घजनों ने प्रवासी मतदाताओं से अपील की है कि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान अवश्य करें क्योंकि मतदान हर नागरिक की सबसे बड़ी ताकत है, जो मजबूत राष्ट्र व मजबूत लोकतंत्र चुनने के लिए हमें यह अधिकार देती है।
स्वीप प्रभारी बाली, विकास अधिकारी हीरालाल कलबी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर ) नमित मेहता, स्वीप पाली प्रभारी (मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली) दीप्ति शर्मा और बाली विधानसभा निर्वाचक अधिकारी (एसडीएम) भागीरथ राम के निर्देश अनुसार बाली विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है,
गोडवाड क्षेत्र के मतदाता काफी संख्या में अन्य राज्यों में प्रवास करते है, इसलिए विभिन्न ट्रस्टों और सामाजिक संगठनों ने प्रवासी बंधुओं से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है,
जिसमे सोनाणा खेतलाजी जूनी धाम ट्रस्ट सोनाणा,श्री राज राजेश्वरी माता आशापुरी जी पाट संस्थान ट्रस्ट नाडोल, श्री सेवाड़ी खेतलाजी सोनाणा खेतलाजी जैतलवाव खेतलाजी मंदिर ट्रस्ट सेवाड़ी, श्री जैन श्वेताम्बर देवस्थान पेढ़ी नाडोल,श्री जीजीवड आईमाता सीरवी समाज विकास सेवा संस्थान डायलाना कलां, सोनाणा खेतलाजी श्री क्षेत्रपाल जी ट्रस्ट कमिटी सारंगवास, गुमानिंगजी पीर सीरवी समाज विकास संस्था नाडोल, श्री मुछाला महावीर भोजनशाला घाणेराव, श्री विजय हिमाचल सूरी कीर्ति स्तंभ चेरिटेबल ट्रस्ट घाणेराव शामिल है
सभी धर्मगुरुओं और प्रबुद्धजनों ने पत्र लिख कर प्रवासी मतदाताओं से आग्रह किया है कि सभी मतदाता 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में अपनी जन्मभूमि और गांव में अवश्य पधारे और लोकतंत्र के महाकुंभ में अपना कीमती वोट डालकर राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA