ट्रेन से यात्रियों के मोबाइल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

आबूरोड। आबूरोड की जीआरपी थाना पुलिस ने ट्रेन में सोते समय यात्रियों के मोबाइल चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जीआरपी आबूरोड प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि 10 अक्टूबर को मदनलाल ने रिपोर्ट दी कि वह सूर्यनगरी में जोधपुर से आबूरोड के लिए यात्रा कर रहा था। उस दौरान रात को सोते समय चोर ने उसकी पत्नी का पर्स, मोबाइल नकदी सहित अन्य दस्तावेज चुरा लिए। इस मामले में जीआरपी ने टीम का गठन कर तकनीकी संसाधनों की मदद से मोबाइल ट्रेकिंग के आधार पर मोबाइल चुराने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में ईश्वर पुत्र जेठूदास वैष्णव निवासी पाली को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से लगभग 2 लाख रुपए कीमत के चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी था और वह ट्रेन में रात को घुसता और सोते हुए यात्रियों के मोबाइल चोरी करता और उन्हें कम दामों पर बेचकर नशा करता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA