होटल में ठहरी महिला ने की आत्महत्या

PALI SIROHI ONLINE

आबूरोड । शहर थाना क्षेत्र के दरबार स्कूल के सामने होटल में ठहरी महिला ने सल्फाश की गोलियां खाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। शहर थानाधिकारी बलभद्रसिंह ने बताया कि संगीता राठौड़ 49 पत्नी महेंद्र राठौड़ निवासी दांता हाल निवासी अंबाजी होटल में एक दिन पहले आकर रुकी थी।

अगले दिन जब होटल में चेकआउट के समय दरवाजा नहीं खोला तो वहां मौजूद स्टाफ को शक हुआ और उन्होंने मास्टर की से दरवाजा खोला तो देखा कि महिला अचेत अवस्था में कमरे में पड़ी थी।

महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि लगभग 4 साल पहले महिला के पति महेंद्रसिंह की भी मौत हो चुकी है और तब से वह मानसिक तनाव में थी। साथ ही महिला का एक पुत्र अहमदाबाद में प्राइवेट जॉब करता है।

उसने पुलिस को बताया कि वह एक दिन पहले ही नाकोड़ा तीर्थ का बोलकर घर से निकली थी। फिलहाल पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचना दी है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA