सोजत स्वीप कार्यक्रम हुआ आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

जय नारायन सिंह

Pali-जिला परिषद पाली की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवम जिला नोडल अधिकारी ( स्वीप ) दीप्ति शर्मा ने आज सोजत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरिक्षण किया एवम उपस्थित अधिकारी कार्मिक को आगामी विधानसभा चुनाव के मध्यनजर आवश्यक निर्देश प्रदान किए
सोजत उपखण्ड के सांडिया एवं चंडावल नगर मतदान केन्द्रो के निरिक्षण के साथ ही सीईओ शर्मा ने मतदान जागरूकता हेतु आयोजित कार्यक्रम मै बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु स्वीप अभियान के तहत गतिविधिया की जा रही है उक्त उदेश्य मै सफल होने हेतु हमारी ग्राम स्तरीय स्वीप टीम को प्रत्येक वंचित मतदाता तक पहुंच बनाते हुए उन्हें 25 नवंबर को मतदान दिवस पर बूथ पर आने हेतु प्रेरित करना है सोजत क्षेत्र मै विगत माह से चल रही गतिविधियों को आगे निरंतर जारी रखने एवं नवाचार के निर्देश दिए
इस अवसर पर ब्लॉक स्वीप प्रभारी एवम विकास अधिकारी सोजत डा.सुनीता परिहार ने सम्बोधन मै बताया कि निर्वाचन विभाग के आदेशानुसार सोजत विधानसभा क्षेत्र के न्यून मतदान केन्द्रो की पहचान कर उक्त बूथों पर मतदान कम रहने के कारणों तथा आगामी चुनाव मै मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु मतदान जागरूकता के अभियान, रंगोली, रैली निकाल कर, मतदाता शपथ, स्लोगन एवं निबंध प्रतियोगिता, वृद्ध जनो शतायु मतदाताओं का सम्मान कर उन्हें वोट हेतु आग्रह पत्र, दिव्यांग जनो का सम्मान कर प्रेरित करना, वोट गरबा, मिस्ठान के डिब्बो पर वोट स्लोगन, वोटर हेल्पलाइन एप्प के प्रदर्शन रंगोली द्वारा, evm एवं वी वी पेट की जानकारी, नए मतदाताओं के पंजीकरण हेतु प्रचार प्रसार, प्रवासी मतदाताओं को फोन अपील, यूथ चला बूथ का आयोजन, साईकिल वाहन रैलियों के आयोजन,मेहंदी प्रतियोगिता से सन्देश प्रसारित कर मतदान जागरूकता के प्रयास किए गए है
इस मोके प्रधानचार्य श्रवण परिहार, अतिरिक्त विकास अधिकारी महिपाल सिंह लखावत, ग्राम स्तरीय स्वीप टीम अंतर्गत vdo गुलाब चंद शर्मा, बूथ लेवल अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, विधालय स्टॉफ उपस्थित रहे

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA