
PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवड़ा/युसूफ मेमन/पिन्टू अग्रवाल
सीरोही-मिनी ट्रक से 15 बोतल अंग्रेजी शराब सहित ट्रक को जब्त कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ज्येषठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के आदेशानुसार अवैध शराब परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व जेठुसिंह, वृत्ताधिकारी वृत्त पिण्डवाड़ा के निकट सुपरविजन में कार्रवाई करते हुए कमलसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना स्वरूपगंज मय टीम द्वारा फोर लाईन हाईवे पर मुखबिरी स्रोत के आधार पर नाकाबंदी कर मिनी ट्रक टाटा कम्पनी की 1109 बीएस 06 जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर जीजे 08 एयू 6934 पिण्डवाडा की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसे रुकवाकर चैक किया गया तो मिनी ट्रक में खाली दुध के कैरेट भरे हुए थे। करेटो के बीच में गोपनीय तरीके से छुपाई गई 15 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम महेन्द्र कुमार पुत्र जवानजी को गिरफ्तार किया जाकर मिनी ट्रक रजिस्ट्रेशन नम्बर जीजे 08 एयू 6934 को जन्त किया गया उक्त बरामदा शराब के सम्बंध में धारा 19 / 54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया। उक्त जब्त शराब को मुलजिम गुजरात की तरफ सप्लाई करने जा रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
महेन्द्र कुमार पुत्र जवानजी जाति ठाकुर उम्र 22 वर्ष पैशा ड्राइविंग निवासी शिवनगर सोसायटी वडगांव पुलिस थाना वडगांव जिला बनासकांठा गुजरात
पुलिस टीम
कमलसिह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज।
भूरीसिह हैडकानि न 277 पुलिस थाना सरूपगंज ।
दिनेशकुमार कानि न 807 पुलिस थाना सरूपगंज।
बजरंगलाल कानि न 1017 पुलिस थाना सरूपगंज
रामलाल कानि न 920 पुलिस थाना सरूपगंज।
दिनेशकुमार कानि न 228 पुलिस थाना सरूपगंज।
गोपीलाल कानि न 365 पुलिस थाना सरूपगंज
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA