VIDEO जवाई बांध से सिंचाई के लिए 3 नवंबर को खुलेगी नहर

PALI SIROHI ONLINE

खिमाराम मेवाड़ा

जवाई बांध से सिंचाई के लिए 3 नवंबर को खुलेगी नहर

4 नवबंर से बाराबंदी लागू पहली व दूसरी पाण 21 दिन और तीसरी और चौथी पाण के लिए 23 दिन चलेगी नह

तखतगढ 28 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) शनिवार को सुमेरपुर स्थित सिंचाई विभाग प्रांगण में सिंचाई के लिए नहर खोलना एवं बाराबंदी जारी करने को लेकर जवाई जल उपभोक्ता संगम अध्यक्षो एवं अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जवाई बांध से जवाई नहर से 3 नवबंर को नहरे खोली जाएगी। और 4 नवबंर से बाराबंदी लागू होगी। आपको बता दे की 25 और 26 सितंबर को किसान संघर्ष समिती अध्यक्ष जयेन्द्रसिह गलथनी के सानिध्य में किसानो का महापड़ाव जारी रहने पर। पाली मे संभागीय आयुक्त वंदना सिघवी की अध्यक्षता मे जवाई जल वितरण की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जवाई बांध से सिचाई के लिए किसानो को 4400एमसीएफटी पानी सिचाई के लिए देना का निर्णय लिया गया था। और 2637 एमसीएफटी पानी पीएचडी विभाग के लिए आरक्षित रखा गया था। दरमियां उक्त बैठक में सिंचाई विभाग ने पानी छोड़ने का समय 03 नवंबर उचित बताया। उसी आधार पर जल संसाधन विभाग ने शनिवार को संगम अध्यक्षो के समक्ष पानी छोड़ने का निर्णय किया। किसानों के सिंचाई के लिए चार पाण दी जाएगी। 23 नवंबर शाम को नहरो में पानी छोड़ा जाएगा और 4 नवंबर को खेतों में बाराबंदी लागू की जाएगी। पहली पाण 21,दि्वतीय पाण 21,तृतीय पाण 23 व चौथी पाण 23 दिन चलेगी। नहरे खुलने से पूर्व 29 अक्टूबर रविवार को संगम अध्यक्ष रघुवीरसिंह, महासचिव नरपतसिह मदेरणा, लक्ष्मणसिंह बागडी, रतनसिंह चौधरी, भवानीसिंह दुजाना, सहित किसान नेताओ द्वारा नेहरों का निरक्षण किया जायेगा बैठक में सभी संगम अहमको नें. निर्णय लिया कि जिन किसानों का सिचाई शुल्क बकाया है। उन्हे बकाया राशि जमा करवा लेना जरूरी है। अन्यथा उन किसानो को बाराबन्दी से बाहर किया जायेगा।

— इनका कहना है- शनिवार को संगम अध्यक्षों की मौजूदगी में हुई बैठक मे कमांड क्षेत्र में सिंचाई के लिए 3 नवंबर की शाम को जवाई बांध से नहरे में पानी खोला जाएगा 4 नवंबर को बाराबंदी शुरू होगी उसके बाद समय पर बाराबंदी सुचारू चलाने के लिए अधिकारियों से पेट्रोलिंग करवाई जाएगी ।

—  गंगाराम सुथार,अधिशासी अभियंता, जल संसाधन विभाग सुमेरपुर ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA