फेसबुक पर दोस्ती कर युवती की शादी होने के बाद भी परेशान कर ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख से ज्यादा हड़पे

PALI SIROHI ONLINE

जोधपुर-जोधपुर में एक महिला ने फेसबुक फ्रेंड के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज करवाया है। युवती का आरोप है। कि फेसबुक पर दोस्ती होने के बाद आरोपी रईस हुसैन शादी का झांसा देता रहा। इस बीच जब युवती की शादी हो गई तब भी वह परेशान करता रहा। युवती की रिपोर्ट पर नागौरी गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नागौरी गेट थाना अधिकारी दयालाल चौहान ने बताया कि 4 अक्टूबर को पीड़िता की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई थी। रिपोर्ट में बताया कि रईस हुसैन से उसकी फेसबुक से दोस्ती हुई थी। इसके बाद वह फोन बात करने लगा। इस बीच उसने होटल में बुला उसके अश्लील फोटो खींच लिए थे और ब्लैकमेल कने लगा। इस बीच शादी हो गई और उसने नंबर भी ब्लॉक कर दिए थे, इसके बाद भी रईस ब्लैकमेल करता रहा युवती ने बताया कि युवक उससे अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा रुपए और गहने हड़प चुका है। इधर, युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे जोधपुर शहर के उदय मंदिर थाना क्षेत्र के गब्बू खां चौक से गिरफ्तार किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA