
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-अवैध बजरी खनन को लेकर बासनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी जब्त की है इस दौरान चार डंपर और एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित एस्कॉर्ट कर रही पिकअप को भी जब्त किया गया। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने यह कार्रवाई की।
थानाधिकारी जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया बजरी खनन को लेकर सूचना के आधार पर पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर अभियान चला कर यह कार्रवाई की। इस दौरान अवैध रूप से बजरी परिवहन करते बजरी के तीन डंपर एक ट्रैक्टर ट्राली और रेत से भरा एक डंपर पर जब्त किया गया। इस दौरान एस्कॉर्ट कर रही एक पिकअप को भी जब्त किया गया। जब्त किए गए एक डंपर के ऊपर मंदिर निर्माण के लिए बजरी परिवहन का स्टीकर लगाया हुआ था, इसकी आड़ में अवैध रूप से बजरी का परिवहन किया जा रहा था।
बता दें की अवैध बजरी खनन पर रोक के बावजूद शहर में विभिन्न प्रवेश मार्गों से बजरी के अवैध डंपर आते हैं। पुलिस से बचने के लिए अवैध डंपर चालक कॉलोनियां से होते हुए शहर के अलग अलग हिस्सों में प्रवेश करते हैं। तेज स्पीड में दौड़ते इन डंपरों की वजह से कई हादसे भी सामने आ चुके हैं। अभय कमांड के कैमरों से मॉनिटरिंग के बावजूद चोरी छिपे डंपरों की शहर में एंट्री हो रही है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA