पुलिस की नाकाबंदी के में कार से 10 लाख रुपए की शराब की बरामद, आरोपी फरार

PALI SIROHI ONLINE

भीनमाल-भीनमाल में विधानसभा चुनाव को मध्य नजर रखते हुए शुक्रवार रात को कार्रवाई कर कार से 81 कार्टून शराब बरामद की है। बरामद की शराब का बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए बताया जा रहा है।

पुलिस उप अधीक्षक हिम्मत चारण के सुपरविजन में थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के निर्देशन में कार्रवाई करते थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रताप सिंह व एफएसटी टीम हुए द्वारा सूचना मिली की रात्रि में भागल सेफ्टा की तरफ से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी नाकाबंदी तोड़कर भीनमाल की तरफ आ रही है। इस दौरान जानकारी मिलते ही उप निरीक्षक प्रताप सिंह व पुलिस जाब्ता द्वारा तलाश शुरू की।

इस दौरान खारी रोड पर तेज गति से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी पुलिस को देखकर पुलिस पर फायर करके अज्ञात युवक तेज गति से वाहन को भगाने लगे। जिस पर पुलिस द्वारा संदिग्ध युवकों के पीछा किया तो क्षेमकरी माताजी मंदिर रोड पर अंधेरे में गाड़ी खड़ी मिली। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की गई लेकिन नहीं मिले।

81 कार्टून शराब बरामद

पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी की तलाश की गई तो गाड़ी में अलग-अलग ब्रांडों के राजस्थान में पंजाब निर्मित शराब के 81 कार्टून मिले। जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से भी अधिक है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गाड़ी व शराब को बरामद किया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम व भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जाकर आरोपियों की तलाश जारी है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA