VIDEO तखतगढ़-मजबूत लोकतंत्र प्रक्रिया हम सब की नैतिक जिम्मेदारी-एसडीएम

PALI SIROHI ONLINE

मजबूत लोकतंत्र प्रक्रिया हम सब की नैतिक जिम्मेदारी-एसडीएम ,स्वीप कार्यक्रम का व्यापक प्रसाद प्रचार के लिए एसडीएम ने ली बैठक

तखतगढ़ से खीमाराम मेवाड़ा की रिपोर्ट
तखतगढ 27 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) गुरुवार को चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग के समस्त कार्मिकों की बैठक पंचायत समिति सभागार में रिटर्निंग अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी हरि सिंह देवल ने कहा कि मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम के रूप में अधिक से अधिक हमें प्रचार प्रसार करना है। यह हमारे क्षेत्र में मतदाता शिक्षा एवं मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक आवश्यक कार्य है। हमें आमजन को निर्वाचन की प्रक्रिया को और उसके प्रति सजग करने तथा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी प्रदान करने के लिए घर-घर जाकर चुनाव में मतदान करने की अपील करते हुए हमें अपने बूथ पर अधिक से अधिक मतदान करवाना ही बैठक का प्रमुख लक्ष्य है। उपखंड अधिकारी ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत कर हम स्वस्थ परंपरा का निर्माण कर सके इसके लिए समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं जो कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक अपनी पहुंच रखते हैं। ऐसे लोगों के साथ हम यह चर्चा कर रहे हैं। कि आप अपने गांव मोहल्ले जहां पर भी पद स्थापित है। वहां पर स्वीप कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रचार करते हुए अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करें ताकि मजबूत लोकतंत्र स्थापित हो सके और मजबूत लोकतंत्र की स्थापना ही हम सब की नैतिक जिम्मेदारी और भागीदारी बनती है l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी एंव विकास अधिकारी सोहन लाल डारा ने कहा कि लोकतंत्र में सभी लोगों को मत देने का अधिकार है। हम सभी लोगों मतदाता के अधिकार तथा उनके कर्तव्य को समझाने का मूल स्वरूप ही स्वीप कार्यक्रम है। हमे अपने गांव के नागरिकों को उनके मत का मूल्य और अधिकार क्या है। इस बात की सीख देकर के मतदान के प्रति जागरूक करेंगे ताकि हम अपने बूथ पर अधिक से अधिक मतदान का प्रतिशत बढ़ा सके।


बैठक को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी भवानी सिंह जी ने कहा कि आज हम सभी लोग मिलकर अपने अपने गांव में ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पेयजल पोषण समिति की बैठकों का आयोजन करके मतदाता जागरूकता अभियान व्यापक स्तर पर चलाते हुए शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करे। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोविंद सिंह चुंडावत ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करना हम स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की प्रमुख भूमिका ह। हम आज यह शपथ लेते है। की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते 25 नवंबर को मतदान अवश्य करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रविंद्र त्रिवेदी ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद गिरी बिंजा राम सुमित ब्यास सहित ब्लॉक क्षेत्र के महिला स्वास्थ्य दर्शिका एव सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थिति रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA