
PALI SIROHI ONLINE
सीरोही-जिला परिषद के एक्सईएन शंकर लाल राठौड़ पर ग्राम पंचायत की सरपंच लता रावल और पंचों ने बदसलूकी और पद से हटाने की धमकी देकर पचास हजार रुपए मांगने के मामले में पुलिस में रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट में लिखा कि दीवार निर्माण मामले की जांच करने जनापुर पंचायत पहुंचे एक्सईएन राठौड़ ने महिला सरपंच से बदसलूकी कर अपशब्दों का प्रयोग किया। निलंबित कराने की धमकी देते हुए कहा कि 50 हजार रुपए दो वरना पद से हटाकर घर भेज दूंगा। सरपंच के साथ मौके पर मौजूद लोगों से बदतमीजी करने पर लोग भड़क गए और एक्सईएन के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा बढ़ता हुआ एक्सईएन रवाना हो गए।
इसके बाद सरपंच लता रावल की ओर से पिण्डवाड़ा पुलिस थाने में राजकार्य में बाधा, गालीगलौज, रिश्वत मांगने और जेल भेजने की धमकी देने की रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करने की मांग की है। गुरुवार को ग्रामीणों के साथ सरपंच लता कलेक्टर से मिली। ज्ञापन में शंकरलाल के पुराने मामले में कार्रवाई नहीं होने की बात भी कही है।
सीईओ राजेश मेवाड़ा ने बताया कि दीवार निर्माण में अनियमितता शिकायत मिलने पर शंकरलाल को जांच के लिए भेजा था जहां सरपंच के रिश्तेदारों ने उनके काम में रुकावट की कोशिश की थी। राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है। पिण्डवाड़ा एसएचओ सीताराम पंवार ने बताया दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट मिली है। मामले में एक्सईएन शंकरलाल से पक्ष जानने की कोशिश की। उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA