दो माह से फरार अपरहण करने में सहयोग करने वाला आरोपी गिरफ्तार व कार को किया जब्त

PALI SIROHI ONLINE

जगे सिंह देवड़ा/यूसुफ मेमन/पिन्टू अग्रवाल

सिरोही-ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण महिला अत्याचार ( जगन्य अपराध ) से सम्बंधित होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिशीघ्र मुल्जिम को गिरफ्तार करने हेतु आदेश देने पर बृजेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व जेठुसिंह करणोत वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय् टीम ने अपराध संख्या 220 दिनांक 24.08.2023 धारा 366,376 (2) (छ), 342, 344 भादसं. पुलिस थाना सरूपगंज पर दर्ज प्रकरण में मुल्जिम अर्जुन कुमार पुत्र नाथाराम जाति मेघवाल का पिडीता को अपरहण करने में सहयोग करने व अपनी कार ब्रेजा नम्बर आरजे- 24- सीए 5616 का पिडीता के अपरहण में सहयोग करने वाला मुल्जिम अनिलकुमार पुत्र जोताराम जाति कलावंत उम्र 22 साल निवासी गोल पुलिस थाना बरलूट को मुखबिरान एवं तकनीकी स्त्रोत के आधार पर कैलाशनगर से दस्तयाब किया गया। घटना में प्रयुक्त कार ब्रेजा नम्बर आरजे-24 सीए 5616 को जब्त किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तः अनिलकुमार पुत्र जोताराम जाति कलावंत उम्र 22 साल निवासी गोल पीएस बरलूट जिला सिरोही।

पुलिस टीम:-

  1. कमलसिंह उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज।
  2. बजरंगलाल कानि न 1017 पुलिस थाना सरूपगंज ।

3 दिनेशकुमार कानि न 807 पुलिस थाना सरूपगंज ।

  1. रामलाल कानि न 920, पुलिस थाना सरूपगंज ।
  2. तेजाराम कानि न 464, पुलिस थाना सरूपगंज ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA