सरूपगंज-धारदार हथीयार से हत्या का आरोपी गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

जगे सिंह देवड़ा/यूसुफ मेमन/पिन्टू अग्रवाल

सिरोही-घटना विवरण:- दिनांक 26.10.2023 को दिन में गांव पंचदेवल में एक व्यक्ति की हत्या होने की इत्तला मिलने पर कमलसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय जाब्ता मौके पर पहुंचे जहां पता चला कि मुल्जिम राजुराम पुत्र लसमाराम गरासिया निवासी पंचदेवल ने मृतक निकेश कुमार की धारदार हथियार से सिर पर वार करने से बुरी तरह से घायल हो गया है जिसे निकेश को उसके परिवार वाले सरूपगंज अस्पताल लेकर गये है। सीएचसी सरूपगंज पर मृतक के पिता श्री कालमा राम ने रिपोर्ट दी कि मेरा पुत्र रोज की तरह पशुओं को चराने के लिए गया हुआ था। दिन मे करीब 11:00 एएम के आस पास मेरे पुत्र राजु ने मुझे बताया कि मुल्जिम राजुराम ने निकेश के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया है जो घायल होकर नीचे पड़ा है। जिसे मैं गाड़ी में लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुआ तो बिच रास्ते में निकेश ने दम तोड दिया है। मेरे पुत्र निकेश की मुल्जिम राजुराम ने धारदार हथियार से हत्या की है। वगैरा पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

कार्यवाही विवरण:- ज्येष्ठा मैत्रेयी जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा प्रकरण हत्या ( जगन्य अपराध) से सम्बंधित होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित अनुसंधान कर प्रकरण के मुल्जिम को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश देने पर बृजेश सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व जेठुसिह करणोत वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज द्वारा अलग-अलग टीमें गठित की जाकर मुल्जिम की गिरफ्तारी के भरसक प्रयास किये गये। मुखबिरान से पता चला कि मुल्जिम हत्या करने के बाद पहाड़ी क्षेत्र की तरफ भाग गया है। जिस पर गठित टीमों द्वारा पुरी पहाडी को घेरकर सघन तलाशी के दौरान मुल्जिम को पंचदेवल के पहाड़ी क्षेत्र से एक घण्टे के भीतर ही गिरफ्तार करने में सफलता मिली। प्रकरण के मुल्जिम राजुराम को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया। मृतक का मेडीकल बोर्ड से पीएम करवाया गया। मुल्जिम से अग्रीम अनुसंधान जारी है

गिरफ्तार अभियुक्तः- राजुराम पुत्र लसमाराम गरासिया उम्र 26 साल निवासी उपली फली पंचदेवल पीएस सरूपगंज जिला सिरोही।

पुलिस टीम नम्बर 01:-

  1. कमलसिह उनि थानाधिकारी, पुलिस थाना सरूपगंज।
    02 बजरंगलाल कानि न 1017 पुलिस थाना सरूपगंज।
  2. दिनेशकुमार कानि न 807 पुलिस थाना सरूपगंज।
  3. रामलाल कानि न 920, पुलिस थाना सरूपगंज।
  4. तेजाराम कानि न 464, पुलिस थाना सरूपगंज।

पुलिस टीम नम्बर 02 :-

  1. भूरीसिंह हैडकानि न 277, पुलिस थाना सरूपगंज।
  2. ईश्वरलाल कानि न 310 पुलिस थाना सरूपगंज ।
  3. दिनेशकुमार कानि न 124 पुलिस थाना सरूपगंज।
  4. गेनाराम कानि न 1013, पुलिस थाना सरूपगंज।

पुलिस टीम नम्बर 03:-

  1. लक्ष्मणराम हैडकानि न 444, पुलिस थाना सरूपगंज ।
  2. सुरेशकुमार कानि न 770, पुलिस थाना सरूपगंज।
  3. बखतराम कानि न 870 पुलिस थाना सरूपगंज।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA