श्रीनाथजी मंदिर पुलिस ने 81 KG चांदी, 95 ग्राम सोना सहित धातु बरामद की

PALI SIROHI ONLINE

राजसमंद-राजसमंद के नाथद्वारा पुलिस व एफएसटी टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए करीब 81 किलो चांदी, 95 ग्राम सोना व अन्य धातु बरामद की है। नाथद्वारा पुलिस थाना इंचार्ज सुनील शर्मा के अनुसार पुलिस व एफएसटी टीम की नाकाबंदी में एक ऑटो से 81.851 किलोग्राम चांदी मिली।

चांदी की मार्केट वैल्यू 58 लाख 93 हजार 272 रूपए है। ऑटो से 95.86 ग्राम सोना भी मिला, जिसकी कीमत 5 लाख 49 हजार 249 रुपए है। इसके अलावा 11 हजार रुपए धातु बरामद की गई। जानकारी के अनुसार ऑटो की आगे की सीट पर चालक व पीछे एक व्यक्ति बैठा था । सुतली के 2 तपड़ में पार्सल पैक रखा था। पुलिस ने जब ऑटो में बैठे व्यक्ति से पार्सल के बारे में पूछा तो बताया कि पार्सल में चांदी, सोना, लोहे की डाई, कसौटी का पत्थर व कलर करने का पदार्थ है। जो नाथद्वारा में डिलेवरी करना है।

पुलिस ने जब ऑटो चालक कैलाश चन्द्र से पार्सल के कागजात पूछे तो उसके पास दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने ऑटो में बैठे व्यक्ति मुकेश भाई (52) पुत्र कांती लाल प्रजापति निवासी गणपत पुरा थाना विसनगर जिला मेहसाना गुजरात को डिटेन कर लिया।

पुलिस दोनों पार्सल को जब्त कर लिया, जिसकी कीमत करीब 64 लाख 53 हजार 521 रुपए है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA