ट्रेन में भूल गई 50 हजार रूपये से भरा बैग: टीटीई ने ईमानदारी दिखाते हुए यात्री को लौटाया बैग

PALI SIROHI ONLINE

जोधपुर-वंदे भारत ट्रेन में टीटीई ने रुपयों भरा पर्स महिला यात्री को लौटाया, महिला पर्स भूल गई थी और उसमें करीब 50 हजार रुपए कैश और मोबाइल था ।

उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर कार्यरत टीटीई ने वंदे भारत ट्रेन में 50 हजार रुपयों भरा पर्स महिला यात्री को लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है।

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि बुधवार को ट्रेन 12462 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के सी – 7 कोच की सीट नंबर 23 व 24 पर अशोक गुप्ता व श्रीमती वीणा गुप्ता साबरमती से पाली मारवाड़ स्टेशन तक यात्रा के लिए सवार हुए। पाली स्टेशन आने पर दोनों ट्रेन से उतर गए बाद में पता चला कि एक लेडीज पर्स वह सीट पर ही भूल गए जब तक ट्रेन रवाना हो गई।

इसके बाद यात्री ने पाली आरपीएफ को सूचित किया जिस पर कोच के टीटीई महेंद्र गहलोत से संपर्क साधा गया। गहलोत ने कोच में जाकर देखा तो पर्स सीट पर पड़ा मिला।

ट्रेन में आरपीएफ की मौजूदगी में उसे खोला गया तो उसमें 49 हजार 500 रुपए नकद, एक चांदी का सिक्का व मोबाइल मिले। यात्री से फोन पर बातचीत कर उचित पुष्टि के बाद टीटीई गहलोत ने रुपयों भरा पर्स जोधपुर में यात्री के परिजन को सौंप कर ईमानदारी व सजगता का परिचय दिया। यात्री ने टीटीई, आरपीएफ व रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA