कांग्रेस की 5 नई गारंटी कॉलेज स्टूडेंट्स को मिलेगा फ्री लैपटॉप, 2 रुपए किलो में गोबर खरीद करेगे

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि महंगाई राहत योजना के तहत 8 करोड़ 5 लाख गारंटी कार्ड लोगों को दिए गए हैं। इसमें उज्ज्वला योजना के तहत 500 रुपए में सिलेंडर, 100 यूनिट बिजली फ्री सहित अन्य योजनाओं के कार्ड शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने आज 5 नई और गारंटी देने की घोषणा की। इसके बाद इनकी संख्या सात हो जाएगी। नई गारंटियों में कांग्रेस सत्ता में आने पर पशुपालकों से दो रुपए किलो में गोबर खरीदने की गारंटी और कॉलेज स्टूडेंट को फ्री लैपटॉप देगी। वहीं, अंग्रेजी मीडियम शिक्षा की गारंटी और प्राकृतिक आपदा में नुकसान पर 15 लाख तक के बीमा की भी गारंटी दी जाएगी। किसानों से दो रुपए किलो में गोबर खरीदने की योजना का नाम गोधन गारंटी रखा गया है।

पहली गारंटी
छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गोधन गारंटी लागू करेंगे। गाय का गोबर 2 रुपए किलो खरीदा जाएगा।

दूसरी गारंटी
हर स्टूडेंट को अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई कराने की गारंटी देने की घोषणा की है। अब सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन के लिए लॉटरी की जरूरत नहीं होगी। सभी को एडमिशन दिया जाएग। हम इंग्लिश मीडियम स्कूलों की तर्ज पर इंग्लिश मीडियम कॉलेज भी शुरू करेंगे

तीसरी गारंटी
हर कॉलेज में स्टूडेंट को एडमिशन के साथ ही लैपटॉप या टैबलेट दिया जाएगा

चौथी गारंटी
आपदा राहत बीमा गारंटी देने का वादा किया है। इसके तहत प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान में पीड़ित परिवार का 15 लाख तक का बीमा करवाने की गारंटी देने का वादा किया है।

पांचवीं गारंटी
कांग्रेस ने सत्ता में आने पर ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) गारंटी एक्ट लाने का वादा किया है। राज्य में कर्मचारियों को ओपीएस देने की शुरुआत इसी से की गई है। ओपीएस गारंटी कानून लाने का वादा किया है।

महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का वादा अशोक गहलोत ने कहा कांग्रेस की सरकार आने पर महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। इसका फायदा 8 लाख कर्मचारी और 4.40 लाख पेंशनर्स को मिलेगा । आचार संहिता लागू है इसलिए हमने मंजूरी देकर प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेज दिया है। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। दीवाली बोनस के लिए भी मंजूरी मांगी गई है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA