बाली और खुडाला फालना में विकास अधिकारी ने किया महिला प्रबंधित बूथ और मॉडल मतदान केंद्रो का निरीक्षण

PALI SIROHI ONLINE

बाली

बाली और खुडाला फालना में विकास अधिकारी ने किया महिला प्रबंधित बूथ और मॉडल मतदान केंद्रो का निरीक्षण

बाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न महिला प्रबंधित बूथ, विशेष योग्यजन तथा युवा मॉडल मतदान केंद्रों का विकास अधिकारी बाली हीरालाल कलबी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

जिला निर्वाचन अधिकारी नामित मेहता और बाली निर्वाचक अधिकारी भागीरथ राम के निर्देश पर बाली विधानसभा क्षेत्र के बाली नगर पालिका के दो महिला प्रबंधित तथा एक युवा बूथ का निरीक्षण विकास अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी बाली सुनील बिश्नोई के साथ किया

साथ ही खुडाला फालना नगर पालिका के तीन महिला प्रबंधित, एक विशेष योग्यजन बूथ तथा एक युवा बूथ का भी निरीक्षण विकास अधिकारी और अधिशाषी अधिकारी खुडाला फालना विनयपाल के साथ किया, महिला बूथों पर महिला कार्मिकों को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा साथ ही सुरक्षा मे तैनात कार्मिक तक महिला ही होगी।
निरीक्षण के दौरान इन मॉडल बूथों पर बीएलओ को मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी एवम अन्य भौतिक सुविधाओं को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए

निरीक्षण के दौरान सीडीपीओ भागीरथ चौधरी मौजूद रहे

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA