तखतगढ़-हादसे में बलाना गाव की दम्पती पुत्र की मौत,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़

पाली/तखतगढ़। पाली जिले के बलाना गांव के दम्पती और पुत्र की हादसे में मौत हो गई जिनके शव बलाना गाव लाए गए। जहां गुरुवार को तीनों का अंतिम संस्कार किया गया।

पुलिस के अनुसार हादसा सिरोही जिले के मंडार रोड पर 24 अक्टूबर की रात को हुआ। बलाना (तखतगढ़ ) निवासी टीमाराम पुत्र आदाराम मीना ने सिरोही सदर थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसका भाई चेलाराम मीणा, भाभी चिंका देवी और 12 वर्षीय भतीजे इन्द्र कुमार पुत्र चेलाराम 24 अक्टूबर की रात को बाइक पर से सिरोही मंडार हाईवे की तरफ जा रहे थे। देवनारायण होटल के सामने किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में चिंकादेवी व पुत्र इन्द्र की मौके पर मौत हो गई जबकि चेलाराम की सिरोही अस्पताल से जोधपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

तीनों के शव का पीएम कराकर 25 अक्टूबर की शाम को परिजन बलाना गांव लेकर आए, इनका गुरुवार को अंतिम संस्कार किया। मृतक चेलाराम मीणा 20 साल से सिरोही में एक होटल में सर्विस कर रहे थे, जो परिवार के साथ सिरोही में रहता था। हादसे में पूरा परिवार खत्म हो जाने से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA