
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
तखतगढ़- काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेले का समापन
कलाकारों ने- गुजराती संस्कृति पर डांडिया रास गरबा की मचाई धूम, उमडा जान सैलाब
दो दिवसीय मंडोवर भेरुजी मेले का समापन
तखतगढ । आगे रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति देवा… हाथ में त्रिशूल डमरु लिए जटाधारी शिव पार्वती… और तलवार लिए मां जगदंबा देवी विभिन्न सस्त्र लिए काला गोरा भैरू… मुरली बजाते राधे कृष्णा की जोड़ी गोपियों के साथ स्वांग रच डांडिया रास गरबा नृत्य करने बेशक नजारा था। बुधवार रात्रि को तखतगढ़ कस्बे के एनएच 325 फालना रोड स्थित श्री काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर परिसर का। हर वर्ष की भांति भक्तराज विसाराम भोपाजी प्रजापत के सानिध्य में आयोजित हो रहे दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन श्री काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर दरबार में चामुंडा गरबा मंडल बागोड़ा तलोदा सोराउ गरबा मंडल सायला जालौर के कलाकारों द्वारा गुजराती संस्कृति ने समारोह को यादगार बना दिया। गरबा चौक में भक्तराज विसाराम भोपाजी प्रजापत के सानिध्य में 9:30 बजे अंबे मां तस्वीर विधि विधान मंत्रोचार के साथ स्थापित कर महाआरती के बाद सोराउ गरबा मंडल सायला के कलाकारों ने विभिन्न देवी- देवताओं के स्वांग रचे डांडिया रास गरबा नृत्य करते कलाकारों के बीच गुजराती संस्कृति की तर्ज पर गणपति देवा की वंदना के साथ ए ख मा ख मा चुंदड़ी ये हे रंग लाग्यो… ओली चुंदड़ी ना चटका चार चुंदड़ी ये रंग लाग्यो….. रमतो रमतो जाय आज मानो गरबो रमतो जाय…. सवा मण सोनू ने अडधो मण रूपु तेनी मेतो टिलडी घडावी संयर मोरी टिलडी रे मारे नैणो मा रमती… जैसे एक से बढ़कर एक गुजराती गरबों की धूम मचाते हुए एवं विभिन्न जादूगरों द्वारा जादूगिरी का प्रदर्शन करते हुए गरबा चौक में उपस्थित सैंकड़ों दर्शकों को मोहित किया। इस दौरान श्री काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर प्रांगण में विशाल गुजराती गरबा नृत्य को देखने के लिए तखतगढ़ नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों एवं जालौर सिरोही जिले से हजारों की तादात में जनसैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने पहुंचकर गुजराती गरबा नृत्य के साथ साथ श्री काला गोरा मंडोवर भेरुजी महाराज के दर्शनों का लाभ लेकर महा प्रसादी का आनंद उठाया।
बोलीदाताओं का साफा व माला से सम्मान मेले के दूसरे दिन आयोजित, विशाल गरबा नृत्य से पूर्व गरबा चौक में महाआरती के बाद भक्तराज विसाराम भोपाजी प्रजापत द्वारा अंबे मां की तस्वीर को स्थापित किया। महाआरती सहित विभिन्न चढावो में भाग लेने वाले बोली दाताओं का मंच पर साफा एवं माला पहनाकर स मान किया गया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA