
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा की तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर गुरुवार शाम करीब 3:50 बजे बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया और दूर तक घिसटता गया। हादसे में कार में सवार परिवार बाल-बाल बचा, हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घटना पिंडवाड़ा ब्यावर फोर लाइन स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र में बाहरी घाटा तिराहे की है।
जानकारी के अनुसार पिंडवाड़ा की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार डंपर सिरोही की तरफ मुड़ने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गया और दूर तक घिसाटता चला गया। सिरोही की तरफ से जा रही कार के चालक ने जैसे ही वाहन को पलटता हुआ देखा तुरंत कार को दूसरी तरफ मोडा और सुरक्षित रूप से आगे की तरफ बढ़ गया अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था। कार में पूरा परिवार सवार था।
डंपर के पलटने की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हादसे में डंपर ड्राइवर के दाहिने हाथ में चोट लगी। उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से सिरोही सरकारी अस्पताल ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। मौके पर पहुंचे NHAI के गश्ती दल ने पास डिवाइडर खड़े किए, इस मामले में देर शाम तक किसी ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA