सिरोही-आठ माह से फरार धोखाधडी का आरोपी गिरफ्तार

PALI SIROHI ONLINE

जगे सिंह देवड़ा/यूसुफ मेमन

सिरोही- ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही जिले में धोखाधडी सम्बधी लम्बे समय से पढे पेण्डिंग प्रकरणों के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व राजीव राहड, वृताधिकारी वृत रेवदर के निकटतम् सुपरविजन में कपुराराम निषु थानाधिकारी पुलिस थाना रेवदर के निर्देशानुसार दिनेश कुमार सउनि मय जाब्ता द्वारा आठ माह से फरार घोखाधडी का अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

घटना:- दिनांक 23.02.2023 को श्रीमान् जेएम कोर्ट रेवदर से इस्तगासा अन्तर्गत धारा 156 (3) सीआरपीसी के तहत थाने एस.के. फाइनेन्स रेवदर की ओर से प्राप्त हुआ कि अपराधी भारताराम देवासी निवासी कुडा थाना रानीवाडा जिला सांचोर एक सिफ्ट गाडी न. जीजे 01 आर.वाय 4476 पर फाइनेन्स करवाया था जिसके रूपये नहीं नर उक्त गाड़ी को लेकर फरार हो गया है। जिस पर जुर्म धारा 420.406 भादस में प्रकरण दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू की थी। दौराने तलाश अभियुक्त भारताराम को दिनांक 25:10:2023 को दस्तयाब किया जाकर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त भारताराम से प्रकरण की घटना के संम्बंध मे विस्तृत पूछताछ जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्तः- भारताराम पुत्र ओखाराम जाति देवासी उम्र 38 साल निवासी कुडा पुलिस थाना रानीवाडा, जिला सांचोर।

पुलिस टीम:-

1- दिनेशकुमार सउनि पुलिस थाना रेवदर ।

2- हरिसिंह कानि 211 पुलिस थाना रेवदर

3- श्रवणकुमार कानि 347 पुलिस थाना रेवदर

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA