सरुपगंज-धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या

PALI SIROHI ONLINE

युसूफ मेमन सरुपगंज

सिरोही। सरुपगंज थाना क्षेत्र के पंच देवल डामोर फली में एक युवक ने धारदार हथियार से वार कर एक युवक की हत्या कर दी। घटना की सुचना मिलते ही सरुपगंज पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सरूपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पुलिस ने ततपरता से कार्यवाही करते हुए आरोपी को किया दस्तयाब।

सिरोही जिले के सरूपगंज थाना क्षेत्र के पंच देवल डामोर फली में से राजू पुत्र लासाराम ने धारदार हथियार से वार कर युवक पंचदेवल निवासी निकेश पुत्र कालूराम की हत्या कर दी।

सूचना मिलने सरुपगंज थाने से हेड कांस्टेबल लक्ष्मण राम, हेड कांस्टेबल हनुमान सिंह सहित पुलिस सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सरुपगंज अस्पताल की मोर्चरी रखवाया दिया घटना के 1 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्यारे आरोपी को किया दस्तयाब।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA