
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज कस्बे की इंदिरा कॉलोनी में बुधवार दोपहर करीब 3:00 बजे तेज रफ्तार जीप की चपेट में आने से 5 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे जीप ड्राइवर ने ही अस्पताल पहुंचाया। लेकिन जैसे उसे पता चला बच्ची की मौत हो गई है वह जीप सहित वहां से फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार इंदिरा कॉलोनी निवासी जाह्नवी पुत्री राजेंद्र घर से किराने का सामान लेने के लिए दुकान पर गई थी। जैसे ही वह दुकान के बाहर निकली एक तेज रफ्तार जीप ने उसे टक्कर मार दी। जीप ड्राइवर ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह रोका और उसी जीप से बच्ची को इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जीप ड्राइवर को इस बात का पता चलते ही वह मौके से जीप सहित फरार हो गया।
हादसे की सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मौका मुआयना करने के बाद अस्पताल से फरार जीप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की, उधर जैसे ही बच्ची की मौत की सूचना परिजनों को मिली कोहराम मच गया।
घटनास्थल तथा अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि कोटडा रोहिडा रोड पर चलने वाली 80% जीप चालकों के पास लाइसेंस तो दूर की बात रही उनके पास वाहन के कागज इंश्योरेंस तथा PUC तक नहीं है, इसके बावजूद में तेज रफ्तार से वाहनों में क्षमता से अधिक सवारियों को भरकर को दौड़ते हैं, लेकिन उन्हें रोकने या उनकी जांच करने वाला कभी कोई आज तक नजर नहीं आया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA