
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर के निकटवर्ती वासाडा गांव के ग्रामीणों ने पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति ना होने को लेकर विरोध प्रकट करते हुए आज लामबंद होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान आक्रोशित महिलाओं ने अपने-अपने घरों से खाली मटके और बर्तन लाकर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 10-12 दिन से गांव में पानी नहीं आ रहा है, ऐसे में काफी समस्याएं हो रही है। लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। ऐसा ही रुख रहा तो नवरात्रि बिना पानी के चली गई है अब दीपावली भी बिना पानी के ही निकालनी पड़ेगी। जिसके बाद सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल गणेशा राम जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की ।
जलदाय विभाग के जेईएन आकाश ने बताया कि यह मामला पंचायत व बिजली विभाग का है। पेयजल आपूर्ति बिजली कनेक्शन काटने के कारण बंद हुई है। यदि पंचायत बिल भर दे तो आपूर्ति सुचारु हो जाएगी।
ग्राम विकास अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत जेतावाडा के अधीन चार बिजली कनेक्शन को काटा गया है। पंचायत के खाते में राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण बिलों का भुगतान किया जाना संभव नहीं है वासाडा में बिजली कनेक्शन काटने से गांव में पेयजल की आपूर्ति बाधित होने से जनता परेशान है। विभाग से रिक्वेस्ट की है। कि बिजली आपूर्ति सुचारु करवा दें, खाते में राशि आने पर बकाया बिलों का भुगतान करवा दिया जाएगा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA