
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू शहर में सुबह 4 बजे एक कपड़े की दुकान में आग लगने से हडकंप मच गया। दो फायर ब्रिगेड की मदद से 2 घंटे में आग को काबू पाया गया। आग करीब 20 से 25 लाख का सामान जलकर खाक हो गया। हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे शहर के अंबेडकर चौराहे के सामने शॉपिंग कंप्लैक्स में स्थित महाकाली हैंडीक्राफ्ट की कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना माउंट आबू के स्थानीय दुकानदार नवीन भाई ने नगर पालिका के स्टोर कीपर राजकिशोर शर्मा और आपदा दल की टीम को दी। जिसके बाद राजकिशोर शर्मा सहित आपदा दल की टीम मौके पर पहुंची। साथ ही पुलिस टीम से हेड कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह और कॉन्स्टेबल दलाराम मौके पर पहुंचे। आग विकराल होने से विद्युत विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम ने विद्युत आपूर्ति बंद की। आग लगने से दुकान का शटर जाम हो गया, जिससे आपदा टीम ने शटर को तोड़ा और दो फायर ब्रिगेड की मदद से 2 घंटे में आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं लग पाया है। लेकिन प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट आग का कारण बताया जा रहा है। नगर पालिका आपदा दल के अल्केश गोयर, प्रकाश चौधरी समेत दमकल कर्मी की टीम मौके पर मौजूद रहे।
महाकाली हैंडीक्राफ्ट कपड़ों की दुकान के मालिक जयेश अग्रवाल ने बताया कि रात को लगभग 11:00 के आसपास दुकान बंद करके मैं घर चला गया था। सवेरे फोन पर दुकान आग लगने की सूचना मिली। मैं तुरंत दुकान पर पहुंचा और देखा कि दुकान पूरी तरह से जल चुकी है और अंदर रखे सारे कपड़े भी जल गए हैं। मुझे लगभग 20 से 25 लाख तक का नुकसान हुआ है। मुझे नहीं पता कि आग कैसे लग गई, शायद शार्ट सर्किट के कारण से आग लगी है। अर्बुदा सर्कल कि समीप परिसर में मेरी दुकान लगभग 20 सालों से है।
हेड कॉन्स्टेबल दिलीप सिंह ने बताया कि सवेरे 4 बजे के करीब दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। जिस पर हमारी टीम मौके पर पहुंची। दुकान के मालिक जयेश अग्रवाल ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि दुकान में आग लग गई है जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। पुलिस के द्वारा मौका निरीक्षण कर जांच करवाने की मांग की है। जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA