पुलिस ने कार से 45 लाख रुपए की नकदी जब्त कर दो को हिरासत में लिया

PALI SIROHI ONLINE

रेवदर-रेवदर के मंडार के पास राजस्थान-गुजरात बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान मंडार पुलिस ने बुधवार रात को एक कार से 45 लाख रुपए की नकदी को जब्त कर दो लोगों को हिरासत में लिया है।

एसएचओ हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गुजरात बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान एक कार की चेकिंग करने पर उसमें 45 लाख रुपए की नकदी बरामद की गई। कार में मौजूद दो लोग नकदी का परिवहन कर रहे थे और नकदी के बारे में पूछने पर कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिया। जिसके
बाद नकदी जब्त कर दोनों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर काम कर रही है।

एफएसटी टीम ने की कार्रवाई
वहीं बुधवार को दिन में जेतावाड़ा बांट मार्ग पर एक गुजरात नम्बर की कार से एफएसटी टीम ने जांच के दौरान 2,96,500 रुपए नकद बरामद किए। ड्राइवर सोना भाई पुत्र रत्ना भाई निवासी बाफला गुजरात से नक़दी के बारे में पूछने पर कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं मिला, जिसके बाद नक़दी बरामद कर उसे हिरासत में लिया गया। कार्रवाई में टीम इंचार्ज पूनम सिंह सोलंकी सीबीईओ रेवदर, एएसआई शैतान सिंह, कांस्टेबल गोकुल सिंह, पीयूष का योगदान रहा।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA