
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी जोगेश्वर गर्ग को पार्टी के द्वारा छठी बार टिकट देने पर कार्यकर्ताओं का विरोध सामने आ गया है। यह विरोध पूर्व भाजपा जिला मंत्री और जिला परिषद सदस्य पवनी मेघवाल ने किया है। उन्होंने सायला के सुराणा गांव में बुधवार को 36 कौम की बैठक लेकर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी।
सुराणा गांव में बुधवार को 36 कौम की बैठक दौरान अवनी मेघवाल ने कहा कि पार्टी ने गलत टिकट दिया है। अगर पार्टी जोगेश्वर गर्ग के अलावा किसी और को टिकट देती तो मैं चुनाव नहीं लड़ती, लेकिन गर्ग ने पांच साल में कोई विकास कार्य नहीं कराया है फिर भी टिकट दिया गया है। इसलिए मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगी। उन्होंने बताया कि मैंने 36 कौम की मांग पर चुनाव फैसला लिया है।
गर्ग से कई कार्यकता से नाराज
जानकारी के अनुसार पार्टी के कई कार्यकर्ता 6 बार जोगेश्वर को टिकट देने से नाराज चल रहे हैं। हालांकि पवनी के अलावा खुलकर किसी ने विरोध नहीं किया है। भाजपा विधानसभा की प्रत्याशी योगेश्वर गर्ग ने कहा कि हां चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन बैठक में 36 कौम के लोग ही नहीं थे। बड़ी मुश्किल से 50 से 100 लोग मौजूद थे। पहले जालोर के मलकेश्वर मठ में 35 कौम ने साथ दिया था। कार्यकर्ताओं की नाराजगी पर गर्ग बोले की 100% कार्यकर्ताओं को खुश नहीं कर सकते हैं। किसी का काम नहीं हुआ हो तो बहकावे में आकर नाराज है, जिनसे बात कर समझौता किया जाएगा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA