
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
फालना प्रजापत समाज के अध्यक्ष लच्छाराम प्रजापत एवं उनके साथ में 16 जनों का एक जथा यमुनोत्री, गंगोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ व साथ में ब्रजभूमि 16 दिवसीय चार धाम की यात्रा पूर्ण करने के बाद आज फालना छात्रावास में आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ
31 गांव परगना के अध्यक्ष धर्माराम बेडा ने स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शास्त्रों के मुताबिक चार धाम यात्रा करने से व्यक्ति को जीवन और मरण के चक्र से मुक्ति प्राप्त हो जाती है शिव पुराण में बताया गया है कि केदारनाथ ज्योतिर्लिंग का दर्शन और पूजन करने के बाद जो व्यक्ति जल ग्रहण कर लेता है उसे दोबारा जन्म नहीं लेना पड़ता है
इस अवसर पर भगवत सिंह राठौड़ कोटड़ा,कानाराम चौधरी, अमित मेहता उमाराम बाली, रामलाल बीजापुर,उमेद राम लुणावा,लालाराम बाली,मोतीलाल श्रीशैला,फुलाराम सेसली,उमेश मालवीय,भीम सिंह,देवी चंद रावल,शंकर लाल प्रजापत,चौथा राम प्रजापत,पुनाराम प्रजापत,सेसाराम प्रजापत,हीरा राम घाची सहित फालना के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA