
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल के पास नसोली गांव में कार्रवाई करते हुए 1500 लीटर वॉश और 10 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान एक स्थाई वारंटी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक रामेश्वर लाल भाटी ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना मिलने पर भीनमाल पुलिस नसोली गांव पहुंची। जहां पर कुशलापुरा, नरता में दबिश दी गई, तो 1500 लीटर अवैध वॉश और 10 लीटर अवैध हथकड़ी शराब मौके पर मिली। जिसको पुलिस टीम ने नष्ट किया।
इस मामले में आरोपी शंकरलाल बागरी निवासी गाला की ढाणी नासोली और प्रहलाद पुत्र अनाराम बागरी निवासी गाला की ढाणी नासोली को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ जारी है। पुलिस कार्रवाई के दौरान पिछले लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी रमेश कुमार बागरी निवासी नरता को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया।
खेत में तैयार हो रही थी शराब
आरोपियों द्वारा अवैध हथकड़ी शराब नासोली गांव में एक खेत की बाढ़ में छिपा कर रखी थी। मौके पर पुलिस ने कंटीली झाड़ियां को हटाकर एक प्लास्टिक का ड्रम खोल कर देखा तो उसमें हजारों लीटर वॉश भरी हुई थी। गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से नरता गांव में अवैध हथकड़ी शराब बनाने का सिलसिला चल रहा है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA