तखतगढ़-राम लक्ष्मण सीता और की जोड़ी वानर सेना के साथ चली अहंकारी रावण के वध करने

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा

तखतगढ़-राम लक्ष्मण सीता और की जोड़ी वानर सेना के साथ चली अहंकारी रावण के वध करने

— किया नवाचार रिमोट कंट्रोल से किया रावण दहन सबसे पहले मेघनाथ कुंभकरण के पुतले 5 मिनट बाद एक सेकंड में धूम धूम कर जला रावण

तखतगढ 24 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) राम, लक्ष्मण, सीता, भरत और हनुमान की जोड़ी नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा वानर सेना की जीवित झांकियां का स्वांग रच शाही रथ में सवार राम लक्ष्मण और सीता के साथ बैंड बाजों की गुंजायमान से कुदेश्वर महादेव मंदिर से रवाना हुई शोभायात्रा में अठखेलियां करती वानर सेना अहंकारी रावण के वध करने सेना मेन रोड मुख्य बाजार पुलिस थाना होते हुए नेहरू रोड स्थित रावण चौक पर पहुंची। बेशक नजारा था।

मंगलवार को तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान मंगलवार शाम को रावण चौक पर मनाए जाने वाले विजयादशमी पर्व को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा रावण चौक पर बीती रात्रि को ही तैयार किए गए अहंकारी रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले को खड़े कर दिए थे।

साथ ही बुराई पर अच्छाई की जीत के महापर्व विजयादशमी पर्व को लेकर रावण चौक पर साफ सफाई एवं रंग बिरंगी लाइट डेकोरेशन की रोशनी से पूरी तरह सजावट करवाई गई और रावण दहन को लेकर शाम 6 बजे राम लक्ष्मण सीता भरत और हनुमान की जोड़ी के साथ नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा वानर सेना की जीवित झांकियां का स्वांग रच शाही रथ में सवार राम लक्ष्मण और सीता के साथ बैंड बाजों की गुंजायमान से कुदेश्वर महादेव मंदिर से रवाना होकर अठखेलियां करती वानर सेना अहंकारी रावण के वध करने सेना मेन रोड पुलिस थाना होते हुए नेहरू रोड स्थित रावण चौक पहुंचते ही नगर पालिका अध्यक्ष ललित रावत उपाध्यक्ष मनोज नामा नायब तहसीलदार दशरथ सिंह अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा राम लक्ष्मण सीता भरत एवं सहित वानर सेना का माला पहनाकर बहू मान किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा समस्त पालिका बोर्ड एवं अतिथियों का साफा माला पहनाकर सम्मान किया गया। बाद राम ने अपनी सेना के साथ पहली बार रिमोट कंट्रोल से रावण का वध करते ही धू धू कर का जल गया।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत उपाध्यक्ष मनोज नामा अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह थाना प्रभारी कैलाश दान चारण सहित पुलिस जाब्ता एवं नगर पालिका सहायक रतन लाल सांखला कनिष्ठ अभियंता आकाश गोमतीवाल , गोपाल मेघवाल एवं समस्त कर्मचारी गण एवं पार्षदगण सहव्रत सदस्यगण सहित हजारों नगरवासी रहे मौजूद।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA