
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
तखतगढ़-खबर का असर सरकारी विद्यालय के आसपास कचरे के ढेर को हटाए, लेकिन लिकेज पाइपलाइन से गंदगी बरकरार- शिकायत के बाद पालिका पालिका प्रशासन आया हरकत में
तखतगढ 25 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) कई दिनों से तख्तगढ़ कस्बे के धोरावास स्थिति सरकारी विद्यालय के पास लीकेज पाइपलाइन एवं लगे कचरे के ढेर से आमजन परेशान है। लेकिन मोहल्ले वासियों द्वारा स्थानीय नगर पालिका प्रशासन को एक सप्ताह पूर्व शिकायत के बाद नगर पालिका कार्मिक द्वारा खाना पूर्ति कर इतिश्री करने मे लगे हुए हैं। के दो दिन पूर्व पाली सिरोही ऑनलाइन में समाचार प्रकाशित होने के बाद नगर पालिका प्रशासन आया हरकत में और हाथों हाथ सरकारी विद्यालय के आसपास लगे कचरे के ढेर को लोडर मशीन द्वारा हटाकर साफ सुथरा तो कर दिया लेकिन अभी भी नगर पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही या अनदेखी के कारण लीकेज पाइपलाइन से गंदगी बरकरार है।
दरअसल धोरावास निवासी चंपालाल प्रजापत ने बताया कि मेने 12 अक्टूबर को नगर पालिका कार्यालय पहुंच एक एप्लीकेशन दी थी। जिसमे बताया गया था की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय न.3 घोरावास मे पाईप लाइन लीकेज ठीक करवाने और स्कूल के पास की गंदगी को हटवाने की बात की गयी थी। तो आज लगभग एक सप्ताह हो गया है। पाईप लाइन लीकेज का कोई कार्य नहीं हुआ सफाई के लिए जेसीबी और नगर पालिका ट्रेक्टर पहुंच था। लेकिन सफाई कैसी की है। वो आप फोटो मे देख सकते एप्लीकेशन देने के बाद मात्र खाना पूर्ति करने में माहिर हुए है। के दो दिन पूर्व पाली सिरोही ऑनलाइन में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने तुरंत प्रभाव से विद्यालय के आसपास लगे कचरे को ढेर को हटा दिया है लेकिन लीकेज पाइपलाइन से अभी भी गंदगी बरकरार होने से फैल रहा कीचड़ एवं कचरा के ढेर से भिन्न प्रकार की मौसमी बीमारियां पानप ने का भय व्याप्त हो रहा है। वही लीकेज पानी से रोजाना हजारों लीटर व्यर्थ बह कर फैल रहे कीचड़ से आमजन परेशान है।
फोटो 1 विद्यालय के पास गंदगी का ढेर को हटाता लोडर मशीन एवं पालिका कार्मिक
2- लीकेज पाइपलाइन से बहता पानी
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA