VIDEO तखतगढ़-किसान महापड़ाव से पूर्व डाक बंगले के मुख्य द्वार पर जड़ा ताला, भारी पुलिस जाप्ता के साथ बीएसएफ जवान तैनात

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा

तखतगढ़-किसान महापड़ाव से पूर्व डाक बंगले के मुख्य द्वार पर जड़ा ताला एवं भारी पुलिस जाप्ता के साथ 50 के करीब बीएसएफ जवान तैनात

तखतगढ 25 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार 25 अक्टूबर को किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर द्वारा तखतगढ डाक बंगला में प्रस्तावित महापहाव की शुरुआत से पूर्व ही सुबह से ही सिंचाई विभाग डाक बंगले के मुख्य द्वार पर लगा ताला एवं भारी पुलिस प्रशासन का जाप्ता एवं बीएसएफ जवान तैनात थाना अधिकारी कैलाश दान चारण ने बताया की जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत धारा 144 लागू होने के कारण फिलहाल भारी पुलिस जाता एवं बीएसएफ जवानों को तैनात किया गया है।

रिटर्निंग अधिकारी हरि सिंह देवल ने कहां की अभी तो धारा 144 को लेकर बीएसएफ फोर्स एवं पुलिस जाता तैनात किया गया है। दरअसल किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर द्वारा तखतगढ डाक बंगला में प्रस्तावित महापहाव के एक दिन पूर्व मंगलवार को चुनाव आचार संहिता के दौरान मौलिक अधिकार की रक्षा हेतू विरोध करने में मौलिक अधिकार पर कोई प्रतिबंध नही होने को लेकर किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी ने महापहाव के 1 दिन पूर्व उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह देवल सुमेरपुर को टाइपसुदा सूचना प्रेषित करते हुए पत्र में बताया कि चुनाव आचार संहिता के दौरान मौलिक अधिकार की रक्षा हेतू विरोध करने में मौलिक अधिकार पर कोई प्रतिबंध नही लग सकता जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (a) (b) के स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारो के तहत बोलने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अन्तर्गत संविधान की पालना करते हुए यह पहापडाव रखा गया है ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA