VIDEO तखतगढ़-किसानों ने देर शाम काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर में डाला महापड़ाव

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा

किसानों ने देर शाम काला गोरा मंडोवर भेरूजी मंदिर में डाला महापड़ाव, अगली रणनीति तैयार जब तक मांगे नहीं मांगने तक धरना शांतिपूर्ण रहेगा जारी


तखतगढ 25 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे एक किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 325 पर स्थित मंडोवर भैरूजी मंदिर में किसान में डाल महापड़ाव अगली रणनीति तैयार करने में जुटे हुए हुए हैं। यहां रात्रि विश्राम के बाद आगे की रणनीति बनाकर निर्णय लेंगे। किसानों द्वारा नेशनल हाईवे पर कूच करने को लेकर प्रशासन के हाथपांव फुले। एक तरफ तो किसान सड़कों पर उतरे और दूसरी तरफ एडीएम सहित अन्य अधिकारीयों द्वारा नगर पालिका कक्ष में बैठकर उच्च अधिकारियों को पाल-पाल की रिपोर्ट भेजी जा रही है।तखतगढ के जालोर चौराहे पर किसानों की भीड़ से खचाखच भरे हुए पंच मुख हनुमान मन्दिर परिसर में किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी ने बताया की किसानों की माँग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा महा पडाव. कमांड क्षेत्र के किसान पहुंच रहे है तखतगढ . माँग पूरी नहीं होने पर 55 गांवों के किसान करेंगे विधान सभा चुनावों का बहिष्कार।सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त– चुनावों को लेकर पाली एडीएम पांडे, बाली एडीएम एवं सुमेरपुर उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल एवं बाली एएसपी हर्ष रतनू, सीओ भूपेन्द्रसिंह के सानिध्य में वृत के पुलिस थाना का जाब्ता एव बीएसएफ की यूनिट तैनात है।

इनका कहना है- 55गांवों के काश्तकारों ने तखतगढ़ में विधानसभा चुनावों में बहिष्कार की घोषणा की है। किसान हित में प्रशासन आखिरकार बात करनी पड़ेगी।
जयेन्द्रसिंह गलथनी, अध्यक्ष, किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर-आहोर। बाइट 1 उमाशंकर मुणडा महामंत्री किसान समिति संघर्ष सुमेरपुर आहोर।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA