VIDEOतखतगढ़-बिजली चोरी करने की सूचना पर पहुंचे विद्युतकर्मी पर ईटों से हमला

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़

— बिजली चोरी करने की सूचना पर पहुंचे विद्युतकर्मी पर ईटों से हमला

— सहायक अभियंता ने मारपीट एवं राज कार्य में बाधा पहुंचाने का करवाया मामला दर्ज

तखतगढ 25 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ थाना क्षेत्र के बलाना गुड़िया गांव में रहवासी मकान मालिक द्वारा विद्युत लाइन से अवैध कनेक्शन विद्युत चोरी करने की सूचना पर पहुंचे तखतगढ़ डिस्कॉमकर्मी सहायक तकनीकी द्वारा कनेक्शन काटा तो आरोपी परिवार के लोगों ने उन पर ईटों से हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर अन्य डिस्कॉमकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाकर थाने ले गए और राज कार्य में बाधा पहुंचाने एवं मारपीट करने बाबत रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस मैं मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। डिस्कॉम तखतगढ़ के सहायक अभियंता राहुल कुमार मीना ने तखतगढ़ थाने में रिपोर्ट पेश कर बताया कि गुड़िया बलाना निवासी जमना देवी पत्नी पोकरराम मेघवाल द्वारा लाइट चोरी करने की सूचना पर जांच करने टीम मौके पर पहुंची। जहां मकान की छत के ऊपर से गुजर रही सर्विस लाइन में कट लगाकर लाइट चोरी करते पाए गए। इस पर फोटो, वीडियो केबल काटने के दौरान पुखराज मेघवाल, उसका बेटा ओमप्रकाश, उसकी पत्नी, जमनादेवी सहित अन्य ने डिस्कॉम के तकनीकी सहायक चरणसिंह मीना पर अचानक हमला कर दिया। जिससे उसके सिर के पास हल्की चोट आई। मौके पर पहुंच बीच-बचाव कर उन्हें बचाया। फिर भी छत से उतर कर नीचे आए तो आरोपियों ने अचानक उन पर ईटों से हमला कर दिया। पुलिस ने सहायक अभियंता की रिपोर्ट पर मारपीट एवं राज कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्जकर जांच शुरू की।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA