
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही सदर थाना क्षेत्र के सिंदरथ गांव के टोल प्लाजा के पास मंगलवार शाम ट्रॉले की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सिंदूर गांव की आकर्षित लोगों ने राजमार्ग जाम कर दिया। सिरोही सदर पुलिस करीब आधे घंटे के बाद घटनास्थल पहुंची, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। हादसे के बाद करीब पौने घंटे तक कांडला राजमार्ग जाम रहने से वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। गंभीर घायल पति को प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही ट्रॉमा सेंटर से रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार सिरोही की तरफ से बाइक सवार दंपती बेटे के साथ सिंदरथ गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रॉला बाइक को टक्कर मारने के बाद काफी दूर तक उसे घसीट ले गया। इस हादसे में मां बेटे की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। सिंदरथ निवासी चेलाराम (42) के दोनों पर कुचल गए थे। उसको प्राथमिक उपचार के पश्चात रेफर कर दिया।
हादसे के करीब आधे घंटे तक सिरोही सदर पुलिस नहीं पहुंची। इस पर सिंदरथ गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने घटनास्थल पहुंचकर कांडला राजमार्ग जाम कर दिया। करीब कौन घंटे के बाद सिरोही सदर पुलिस घटनास्थल पहुंची। इस पर वहां मौजूद कुछ लोग इस बात को लेकर अड़ गए कि उन्हें मुआवजा दिया जाए। काफी समझाइश के बाद कांडला राजमार्ग चालू हो सका, लेकिन मां-बेटे के शव सड़क पर ही पड़े रहे। वह मौजूद कुछ लोगों का कहना था कि घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और उनके मुआवजे को दिलवाने का वादा करें।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA