
PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह देवड़ा/युसूफ मेमन/ खीमाराम मेवाड़ा
सिरोही-ज्येष्ठा मैत्रेयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा प्रकरण महिला अत्याचार (जगन्य अपराध) से सम्बंधित होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिशीघ्र अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु आदेश देने पर बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व जेठुसिह करणोत, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय टीम द्वारा अभियुक्त के संभावित स्थानों पर तलाश की मगर अभियुक्त अपनी जगह बदल-बदल कर फरारी काट रहा था। मुखबिरान व तकनीकी स्त्रोत से प्रकरण हाजा में वांछित आरोपी का लोनेवाला (महाराष्ट्र) में होना ज्ञात होने से अभियुक्त को लोनेवाला महाराष्ट्र से दस्तयाब किया गया। मुल्जिम को प्रकरण हाजा में बाद पुछताछ गिरफ्तार किया गया है।
घटनाः
पीडिता का परिवाद इस आशय का प्राप्त हुआ कि दिनांक 09.06.2023 को मैं मेरे पति व भाई के साथ मोटरसाईकिल पर भीमाणा से कैलाशनगर जा रही थी। उडवारिया टोल नाका पर मेरे पति व भाई पानी लेने गये। मैं मोटरसाईकिल के पास खड़ी थी। तभी अप्रार्थी व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति कार लेकर आये। मुझे जबरदस्ती डराते धमकाते हुए कार में बिठाकर ले गये। अप्रार्थी ने मेरे को पुना में बंधक बनाकर मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया, वगैरा रिपोर्ट पर अपराध संख्या 220 दिनांक 24.08.2023 धारा 366,376(2) (छ), 342, 344 भादस पुलिस थाना सरूपगंज में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
अर्जुन कुमार पुत्र नाथाराम जाति मेघवाल उम्र 27 साल निवासी माताजी मंदिर के पास कैलाशनगर पीएस कैलाशनगर जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
- कमलसिंह उनि., थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज।
- बजरंगलाल कानि न 1017 पुलिस थाना सरूपगंज।
- दिनेशकुमार कानि न 807, पुलिस थाना सरूपगंज।
- रामलाल कानि न 920, पुलिस थाना सरूपगंज।
- तेजाराम कानि न 464. पुलिस थाना सरूपगंज।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA