
PALI SIROHI ONLINE
शक्ति माता मन्दिर मे नवरात्री महोत्सव कार्यक्रम धुमधाम से सम्पन्न
न्यूज/ भूपेंद्र परमार पिण्डवाड़ा
पिण्डवाड़ा- नगर के शक्ति माता मन्दिर मे नवरात्री महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की भांति धुमधाम से सम्पन्न हुआ, शक्ति माता मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी ने बताया की इस वर्ष शक्ति माता मन्दिर मे नवरात्रि के नो दिन माताजी के नवरूप एवं दशहरे की आंगी के सैकडो भक्तो की उपस्थित मे प्रतिदिन आरती पुजा का आयोजन हुआ एवं प्रतिदिन रात्रि मे सैकडो माताओ बहनो के साथ महिला मंडल ने डीजे की धुन पर गरबा कार्यक्रम मे भाग लेकर कार्यक्रम को उत्साह पूर्ण बना दिया,नवरात्री महोत्सव के दौरान माताजी के नो दिन एवं दशहरा की आंगी पुजा के चढ़ावो का भाग्यशालीयो द्वारा लाभ लेकर सहयोग कीया एवं गरबा कार्यक्रम मे भाग लेने वाली समस्त माताऔ बहनो को पुरस्कार वितरीत किये गये जिसमे कई भामाशाहो ने पुरस्कार हेतु सहयोग दिया गया , नवरात्री कार्यक्रम के दौरान दशहरे के मौके पर मारकुंण्डेश्वर महादेव से गुरूदेव श्री श्री 1008 श्री रेवानाथ जी महाराज का शक्ति माता मन्दिर मे ट्रस्ट के आग्रह पर मन्दिर मे आगमन पर ट्रस्ट मंडल द्वारा गुरूदेव का शाल ओढ़ाकर व माला पुष्प द्वारा स्वागत कीया गया एवं इस मौके पर सभी भक्तो ने गुरुदेव के दर्शन लाभ लेकर आशिर्वाद लिया।
शक्ति माता मन्दिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव मे भाग लेने वाले एवं सहयोग देने वाले समस्त माताओ बहनो भामाशाहो एवं मंडल पदाधीकारीओ कार्यकर्ताओ का ट्रस्ट मंडल द्वारा हार्दिक धन्यवाद के साथ आभार ।


पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA