
PALI SIROHI ONLINE
पाली-जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला आई.पी.एस में बताया कि पुलिस थाना सिरियारी हल्का क्षेत्र मौजा गुडा रघुनाथसिह मे दिनांक 15.10.2023 को रात्री के समय अपने घर में सो रहे वृद्ध दंपति के साथ मारपीट कर लुट की घटना की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमानो की धरपक्कड हेतु अखीलेश शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक पाली व बुद्वाराम पुलिस उप अधीक्षक वृत सोजत व थानाधिकारी महिपालसिह उनि पुलिस थाना सिरीयारी के निर्देशन में निम्न का गठन किया गया ।
गठित टीमः-
1 महिपालसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली।
2 मोहनलाल सउनि पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली ।
3 किशनलाल एचसी 415 पुलिस थाना सिरीयारी जिला पाली ।
4 देवीसिंह कानि 760 पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली (विशेष भुमिका)।
5 श्याम बाजिया कानि 740 पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली (विशेष भुमिका)। 6 सुरेश कुमार कानि 1413 पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली ।
7 सुरेश कुमार कानि 1387 पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली ।
8 विकम गुर्जर कानि 1611 पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली।
9 नटवरसिह कानि 1395 पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली
तकनिकी सहयोगः-
- गोतम आर्चाय एचसी 531 साईबर सैल पाली ।
- शेलेन्द्र भाटी कानि 1804 साईबर सैल पाली ।
- योगेश्वर कानि 504 साईबर सैल पाली ।
घटना का विवरण :-
दिनांक 15.10.2023 को वक्त 05.25 एएम पर प्रार्थीया भीखीदेवी पत्नि ओगडराम जाति सिरवी उम्र 75 साल निवासी गुडा रघुनाथसिह ने बमुकाम पीएचसी राणावास पर पर्चा बयान किया कि मेरा रहवासीय मकान ग्राम गुडा रघुनाथसिह मे आया हुआ है। मेरे तीन पुत्र है जो बाहर व्यापार हेतु बैंगलोर व हैदराबाद रहते है पिछे घर मे मै व मेरे पति ओगड राम ही घर पर रहते है। हमेशा के माफिक मै व मेरा पति ओगडराम खाना खाकर रात 08.00 बजे घर का दरवाजा बंद कर मैं घर के अन्दर बरामदे मे व मेरा पति घर के पोल में सो रहे थे तब रात्री मे करीब 03.15 बजे के आसपास अज्ञात व्यक्ति घर के अन्दर दिवार फांद कर घर के अन्दर घुसे व बरामदे मे सो रही मेरे साथ मारपीट कर मेरे कानो के सोने के टोपस (टोटीया) तोडकर ले लिये मेरे नाक की बाली ले ली तथा पोल में सो रहे मेरे पति के साथ मारपीट की मारपीट से मेरे कानो व नाक पर चोट लगी मेरे पति के ललाट व मुह पर चोट लगी मेरे लुटे गये गहने आइन्दा मै देखकर पहचान सकती हु। वगैरा पर प्रकरण सख्या 237 दिनांक 15.10.2023 धारा 457,394/34 भा.द.स. मे दर्ज कर तफतीश शुरू की। तथा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये तथा घटनास्थल के आस पडौस व संदिगध मुस्तबागणो से पुछताछ की गई तथा टीम द्वारा दिन रात मेहनत कर कड़ी से कडी जोडते हुए आसुचना संकलन कर अज्ञात मुलजिमानो की पहचान की गई व लुट करने वालो मुलजिमानो का पर्दाफाश कर तीन मुलजिमों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। तथा अन्य प्रकरणों मे पूछताछ जारी है
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण :-
- बापर्दा किशन पुत्र दीपाराम जाति गाडोलिया लौहार उम्र 32 साल पेशा वैल्डिंग का काम निवासी कलालो का बास मैन आखरिया रडावास पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली
- बापर्दा प्रकाश पुत्र नारायण लाल जाति गाडौलिया लौहार उम्र 31 साल पेशा वैल्डिंग का काम निवासी मेघवालो का बास रडावास पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली
03 बापर्दा करणसिंह पुत्र अर्जुनसिंह जाति राजपुरोहित उम्र 30 साल पेशा मजदुरी निवासी रडावास पुलिस थाना सिरियारी जिला पाली ।
गिरफतारसुदा मुलजिमानो द्वारा स्वीकार अन्य चोरी की घटनाए :-
01 मुलजिम करणसिह सुरत गुजरात मे बॉम्बे मार्केट मे दुकान से चोरी करना बताया ।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA