
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के पास हेमावास गांव में मंगलवार दोपहर दो परिवारों में कहासूनी के बाद झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी, धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें 11 लोग घायल हो गए। घायलों को बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।
सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल देशलदान ने बताया कि दोनों परिवार के मुखिया रिश्ते में भाई है। गांव में बने माता के चबूतरे पर सीमेंट के चद्दर लगाने के लिए रुपए एकत्रित करने की बात को लेकर दोनों में कहासूनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी और धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया।
झगड़े में हेमावास गांव निवासी 55 साल की हुकलीदेवी पत्नी हीराराम जोगी, 30 साल के चंदूराम पुत्र हीरराम जोगी, 25 साल का श्रवण पुत्र हीराराम जोगी, 21 साल का नरेश पुत्र हीराराम जोगी, 33 साल का पप्पूराम पुत्र हीराराम जोगी, 40 साल का भगाराम पुत्र प्रभूराम जोगी, 30 साल का चम्पालाल पुत्र प्रभूराम जोगी, 10 साल का दिनेश पुत्र भगाराम जोगी, 32 साल के सुरभाराम पुत्र प्रभूराम जोगी, 23 मंजू की पत्नी नारायणलाल जोगी और 30 साल की जनता पत्नी भगाराम जोगी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती किया गया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA