नारलाई-108 पार्श्वनाथ भगवान के तीर्थ कि अखंड ज्योत लेने रथ यात्रा पहुंची देवनगरी नारलाई

PALI SIROHI ONLINE

जगदीश सिंह गहलोत

108 पार्श्वनाथ भगवान के तीर्थ कि अखंड ज्योत लेने रथ यात्रा पहुंची देवनगरी नारलाई

जैन ट्रस्टी हसमुख बाफना सहित ग्रामीणों ने रथ यात्रा का किया स्वागत

देसुरी। जैन समाज के 23वें तीर्थंकर प्रभु पार्श्वनाथ भगवान के 2900 जन्म कल्याणक के शुभ अवसर पर 108 पार्श्वनाथ भगवान के तीर्थ कि अखंड ज्योत से रथ यात्रा अहमदाबाद से प्रारंभ होकर राजस्थान के पाली जिले के देव नगरी नारलाई गांव में बुधवार को 1:00 बजे पहुंची जहां पर जैन संघ के ट्रस्टी हसमुख बाफना सहित ग्रामीणों ने वधामणा किया । यह यात्रा नारलाई से सोगठीया पार्श्वनाथ से अखंड जोत लेकर रवाना होंगे देवनागरी नारलाई से रणकपुर होते हुए उदयपुर पहुंचेंगे। यह यात्रा राजस्थान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात सौराष्ट्र होते हुए 108 वे दिन मुंबई पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा। इस रथ में नौ प्रभाव संपन्न पार्श्वनाथ प्रभु की प्रतिमा, 99 पार्श्वनाथ भगवान की फोटो एंव 108 पार्श्वनाथ तीर्थ की अखंड ज्योत साथ में हैं । इस रथ यात्रा के नारलाई पहुंचने पर ग्रामीणों ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया।इस अवसर जैन संघ के ट्रस्टी हंसमुख बाफना विजय राज जैन प्रभु दास वैष्णव जगदीश सिंह गहलोत सहित जैन धर्म के ग्रामीण महिलाएं एवं जैन पुजारी ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

फोटो संलग्न

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA