
PALI SIROHI ONLINE
जगदिश सिंह गहलोत
श्री सोनाणा खेतलाजी सारंगवास भक्त शिरोमणि रमेशकुमार पुत्र लक्ष्मीचंद भंडारी देवनगरी नारलाई रावणा सिसोदिया कुंज पहुंचे
नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव की शानदार कवरेज करने पर गहलोत का तिलक साफा शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर गिफ्ट प्रदान कर बहुमान किया
इन्डियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट उपखंड अध्यक्ष जगदीशसिंह सिसोदिया गहलोत व
परिवार ने भक्त शिरोमणि से आशीर्वाद प्राप्त किया
देसुरी। श्री सोनाणा खेतलाजी सारंगवास भक्त शिरोमणि रमेशकुमार पुत्र लक्ष्मीचंद भंडारी निवासी सियाना हाल बैंगलोर बैंगलोर भक्त मंडल के साथ मंगलवार देर शाम देवनगरी नारलाई पहुंचे । भक्त शिरोमणि शीतला चौक जगदीशसिंह सिसोदिया गहलोत ,,रावणा सिसोदिया कुंज,, निवास पर पहुंचे जहां गहलोत परिवार द्वारा आगवनी कि गई। भक्त शिरोमणि ने खेतलाजी मंदिर सारंगवास मैं आयोजित नौ दिवसीय नवरात्रि महोत्सव की शानदार कवरेज करने पर पत्रकार जगदीशसिंह सिसोदिया गहलोत का तिलक कर साफा शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर गिफ्ट प्रदान कर बहुमान किया इस अवसर पर गहलोत परिवार की मुखिया शिक्षक मनोहर सिंह गहलोत का शाल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर बहुमान किया । इस अवसर पर भक्त शिरोमणि भंडारी ने गहलोत परिवार के घरों पर पंगलीया किए एवं आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर एडवोकेट राजेंद्रसिंह गहलोत लोकेशसिंह गहलोत दिनेश सैन हरीसिंह सिसोदिया सियाणा सतराराम सहित भक्त मौजूद रहे।


फोटो संलग्न
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA