
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा तखतगढ़
जालोर । साहित्य संगम उत्सव समूह के बैनर तले जिला स्तरीय काव्य गोष्ठी का सीनियर सिटीजन हॉल जालोर में आयोजन हुआ । कार्यक्रम समन्वयक भरत कोराणा ने बताया की जालोर की युवा काव्य प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने हेतु आयोजित काव्य गोष्ठी में वरिष्ठ साहित्यकार परमानंद भट्ट , पुरुषोत्तम पोमल , अचलेश्वर आनंद , मदनराज बोहरा , निशा एम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ । अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की । युवा कवि कुलदीप खंडेलवाल ने सोच ही व्यक्ति की पहचान शीर्षक से कविता प्रस्तुत करके तालिया बटोरी । राजकंवर राजपुरोहित ने लक्ष्मी बाई शीर्षक से , वचन मेघ चरली ने मां शीर्षक से , श्रवण सिंह राव ने काव्य में नारी वंदना करके स्तुति की । लता गर्ग ने कोरोना महामारी पर काव्य पाठ किया । गजलकार परमानंद भट्ट ने क्षत्राणी हीरा दे की महिमा का वर्णन किया साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम राम के व्यक्तित्व पर राम कभी सोए नही शीर्षक से कविता प्रस्तुत करके सदन की वाह वाही लूटी । उपन्यासकार पुरुषोत्तम पोमल ने पाषाण पुत्री उपन्यास पर विचार व्यक्त किए। अचलेश्वर आनंद ने वीर वीरम देव सोनगरा के जीवन वृतांत को राजस्थानी भाषा में काव्य पाठ करके महिमा वर्णित की । कवियत्री निशा एम ने गजल द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति दी । गजलकार मदनराज बोहरा ने नशे की ओर बढ़ती पीढ़ी को अपनी गजल से आईना दिखाया । इस मौके कार्यक्रम का राजस्थानी भाषा में संचालन भरत कोराणा ने किया । युवा कवियों में खीमाराज सोनी राणा , रमेशकुमार दर्जी , हैमन्त कुमार , मनोज कुमार , अश्विनी शर्मा , हस्तीमल समेत सभी ने प्रस्तुतियां दी। प्रतिभागियों को पारितोषिक मदन राज बोहरा की ओर से अतिथियों के हाथों प्रदान किए गए । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम समन्वयक भरत कोराणा एवम करणीदान चारण ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA