जुझार बावसी की प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित

PALI SIROHI ONLINE

बागरा कस्बे के ग्रामणिया में स्थित नवनिर्मित मंदिर में मंगलवार को जुझार बावसी की प्रतिष्ठा हुई। कार्यक्रम में पंडित कमलेश कुमार एवं पिंटू महाराज द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम में लेटा महंत रणछोड़ भारती महाराज का सान्निध्य रहा। इस दौरान हवन किया।

इसमें सिंधल परिवार आथमणावास के समाज बंधुओं ने आहुतियां दी।सिंधल परिवार द्वारा नव निर्मित मंदिर में दोपहर के समय ढोल धमाकों एवं गाजों बाजों के साथ जुझार अचल सिंह जी व जुझार प्रताप सिंह जी की मूर्ति स्थापित की। उन्होंने जुझारों के इतिहास के बारे में जानकारी दी। सिंधल परिवार की ओर से महाराज का बहुमान किया गया। राम सिंह सिंघल, रतन सिंह, अर्जुन सिंह, पूरण सिंह, भंवर सिंह, फूलचंद छीपा, जालम सिंह, खीम सिंह समेत बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी मौजूद रहे।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA