सुमेरपूर-चुनाव आचार संहिता के दौरान मौलिक अधिकार की रक्षा हेतू विरोध करने में मौलिक अधिकार पर कोई प्रतिबंध नही हैं , गलथनी

PALI SIROHI ONLINE

चुनाव आचार संहिता के दौरान मौलिक अधिकार की रक्षा हेतू विरोध करने में मौलिक अधिकार पर कोई प्रतिबंध नही हैं , गलथनी

किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर ने महापहाव के 1 दिन पूर्व उपखण्ड अधिकारी को प्रेषित की सूचना

तखतगढ 24 अक्टूबर;(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार 25 अक्टूबर को किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर आहोर द्वारा तखतगढ डाक बंगला में प्रस्तावित महापहाव के एक दिन पूर्व मंगलवार को चुनाव आचार संहिता के दौरान मौलिक अधिकार की रक्षा हेतू विरोध करने में मौलिक अधिकार पर कोई प्रतिबंध नही होने को लेकर किसान संघर्ष समिति सुमेरपुर के अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी ने महापहाव के 1 दिन पूर्व उपखण्ड अधिकारी हरि सिंह देवल सुमेरपुर को को टाइपसुदा सूचना प्रेषित करते हुए पत्र में बताया कि यह हमारी संस्था गैर राजनैतिक संस्था है। तथा किसानो के हित के लिए काफी वर्षों से निरन्तर कार्य कर रही है।

जो
कि वर्तमान में जवाईबांध से सिचिंत होने वाले क्षेत्र के लिए पानी दिया जाना अपेक्षित है। लेकिन प्रशासन ने अपने हठधर्मिता से केवल 4100 एम सी एफ टी पानी देना का निर्णय लिया है। जो किसान विरोधी है। इस निर्णय से आहत होकर क्षेत्र के सभी किसान 25. अक्टूबर को सुबह 11 बजे से तखतगढ डाक बंगला पर महापड़ाव करेंगे जिसकी सूचना हेतू यह पत्र प्रषित किया जा रहा है। पत्र में यह भी बताया गया कि यह विरोध भारतीय संविधान के तहत नागरिको को दिया गया मौलिक अधिकार है।

जिसका वर्तमान चुनाव से कोई सम्बन्ध नही है। तथा चुनाव आचार संहिता के दौरान मौलिक अधिकार की रक्षा हेतू विरोध करने में मौलिक अधिकार पर कोई प्रतिबंध नही लग सकता जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (a) (b) के स्वतंत्रता के मौलिक अधिकारो के तहत बोलने एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अन्तर्गत संविधान की पालना करते हुए यह पहापडाव रखा गया है । जिसमे प्रशासन द्वारा कोई व्यवधान पैदा नहीं किया जाए हमारा महापडाव पूर्ण शांतिपूर्वक ढंग से किया जा रहा है। इसके बावजूद गैर विधिक रूप से इस महापडाव में व्यवधान प्रशासन द्वारा किया जाता है। तो आप के विरूध व्यक्तिगत रूप से सक्षम न्यायालय में कानूनी कार्यवाही करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं आप की निजी तौर पर रहेगी।


—- आज होगा महापडाव के लिए किसान लामबंद, बुधवार को ताकत का सिंचाई विभाग डाक बंगले में प्रस्तावित किसान महापडाव को लेकर किसान संघर्ष समिति के महासचिव नरपत सिंह मदेरणा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को तीसरे दिन कमांड क्षेत्र के बलाना फादरली, थुंबा, चांदराई, गांव का दौरा कर किसानों को महापदा के लिए न्योता देखकर अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर महापड़ाव को सफल बनाने का आह्वान किया है। क्षेत्र के सभी आक्रोशित किसान लामबंद है।

फोटो 8 महापड़ाव को लेकर तीसरे दिन ग्रामीण क्षेत्रों में किसने को आह्वान करते अध्यक्ष एवं प्रतिनिधिमंडल

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA