सरुपगंज-गुमशुदा बालक को तीन घण्टें में दस्तीयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द

PALI SIROHI ONLINE

जगे सिंह देवड़ा/युसूफ मेमन

सीरोही-गुमशुदा बालक को तीन घण्टें में दस्तीयाब कर परिजनों को किया सुपुर्द
ज्येष्ठा मैत्रैयी, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा गुमशुदा बालक की शीघ्र दस्तयाबी करने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर बृजेश सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व जेठुसिह करणोत, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन मेंकमल सिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज के नेत्तृव में अलग-अलग टीमें गठित की जाकर गुमशुदा बालक की तलाश हेतु रवाना की गई। कमल सिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय टीम द्वारा मुखबिरान एवं तकनीकी स्त्रोत के आधार पर पता लगाया जाकर करीब तीन घण्टों में बालक को रेलवे स्टेशन सरूपगंज से दस्तीयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। बालक रेलवे स्टेशन से कहीं बाहर जाने की फिराक में था।

घटनाः- आज दिनांक 24.10.2023 को प्रार्थी लक्ष्मणराम पुत्र सुराजी जाति रेबारी निवासी पेशुआ पुलिस थाना सरूपगंज जिला सिरोही द्वारा उपस्थित थाना होकर बताया कि मेरा नाबालिग लडका उम्र करीब 15 साल जो कल दिनांक 23.10.2023 को सुबह 10.00 बजे से घर से बिना बताये कही चला गया है। जिसका हमने रिश्तेदारी व सगा संबधी मे पता किया तो मेरे बच्चे का कोई पता नही चल रहा है। जिसका अभी तक कोई पता नही चला है। वगैरा रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की गई व कमल सिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज मय् टीम द्वारा मुखबिरान एवं तकनीकी स्त्रोत के आधार पर पता लगाया जाकर करीब तीन घण्टों में बालक को रेलवे स्टेशन सरूपगंज से दस्तीयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। बालक रेलवे स्टेशन से कहीं बाहर जाने की फिराक में था।

पुलिस टीमः-

  1. कमलसिंह उनि., थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज।
  2. भूरीसिह न 277 पुलिस थाना सरूपगंज।
  3. ईश्वरलाल कानि न 310, पुलिस थाना सरूपगंज।
  4. तेजाराम कानि न 464, पुलिस थाना सरूपगंज।
  5. छगनलाल कानि न 806, पुलिस थाना सरूपगंज।
  6. सुरेशकुमार कानि न 460 डीसीआरबी जिला सिरोही।
  7. सुष्मिता मकानि न 1090, पुलिस थाना सरूपगंज।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA